Best LCD Writing Pad Under 500: पाँच सौ रुपये से कम में आने वाले बेहतरीन LCD Writing Pad

आप एक स्टूडेन्ट हैं या फिर अपने बच्चो के लिए के लिए एक Writing Pad खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट में  मैं आपको बताऊगा Best LCD Writing Pad Under 500 के बारे में जिनमें से आप अपनी जरुरत और  बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो उनको आप दे सकते हैं।

Redmi LCD Writing Pad

Best LCD Writing Pad Under 500

Best LCD Writing Pad Under 500 की लिस्ट में जो सबसे पहले नाम आता हैं वो हैं रेडमी की तरफ से आने वाले राइटिंग पैड का हैं इसमें आपको 8.5 इंच की स्क्रीन मिल जाती हैं इसकी जो बॉडी हैं वो सॉलिड प्लास्टिक से बनी हुयी हैं साथ ही इसका जो पैन हैं वो राउन्ड सेफ में आता हैं जो रियल पेंन्सिल की तरह फील होता हैं इसमें आपको डिलीट और लॉक बटन भी मिलते हैं इसमें एक ही ब्लैक कलर मिलता हैं 500 रुपये के नींचे आने वाला सबसे बेस्ट राइटिंग पैड हैं प्राइस चेक करने के लिए Official Website या Amazon पर जायें।

Portronics Ruffpad 8.5E Re-Writable LCD Pad

Best LCD Writing Pad Under 500

Portronics Ruffpad को भी लोगो के द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं इसमें आपको 8.5 इंच की स्क्रीन मिलती हैं जिसमें आप राइटिंग के साथ-साथ ड्रॉईग भी अच्छी तरह से कर सकते हो अपनी कीमत के हिसाब से यह एक अच्छा पैड हैं इसकी बॉडी पूरी तरह से प्लास्टिक सें बनी हैं इसके साथ आने वाला पेन की क्वालिटी भी काफी अच्छी हैं इसमें आपको डिलीट और लॉक बटन मिल जाते हैं कीमत जानने के लिए यहाँ Click करें।

Toysbuddy Re-Writable LCD Pad

Best LCD Writing Pad Under 500

यदि आपका बजट बहुत ही कम हैं तो इस पैड के लिए जा सकते हो इसमे 8.5 इंच की LCD स्कीन मिलती हैं पैन और पैड की बॉडी दोनो प्लास्टिक की हैं छोटे बच्चो के लिए यह पैड बिलकुल ही सही हैं किसी छोटे बच्चे को उसके जन्मदिन पर यह पैड गिफ्ट कर सकते हो इसमे डिलीट और लॉक दोनो बटन मिल जाते हैं साथ ही इस पैड के कई सारे कलर मिलते हैं Best Writing Pad Under 500 की कैटेगरी में बेस्ट हैं इसकी कीमत Amazon पर सबसे कम हैं।

NHR LCD Writing Tablet Pad

Best LCD Writing Pad Under 500

इस पैड में आपको 8.5 इंच की स्क्रीन मिलती हैं पूरी बॉडी और पैन दोनो सॉलिड प्लास्टिक से बने हैं इसमें आप ड्रॉइग, हैडराईटिग, पेंन्टिग बड़े ही आराम से कर सकते हो बच्चो के लिए यह पैड बहुत ही उपयोगी हैं आप इसे मल्टीकलर में खरीद सकते हो Best LCD Writing Pad Under 500 की कैटेगरी में यह पैड बहुत ही बेहत्तरीन हैं लेटेस्ट कीमत जानने के लिए Amazon पर जायें।

Amazon Basics Magic Slate

Best LCD Writing Pad Under 500

Amazon की तरफ से आने वाली यह पैड 8.5 इंच स्क्रीन के साथ आती हैं इस पैड में एक ही ब्लैक कलर मिलता हैं इसमें डिलीट और लॉक दोनो ही बटन मिल जाते हैं यह राइटिंग पैड को बच्चे बड़े किसी भी उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

LCD Writing Pad का इस्तेमाल नोट्स बनाने, पेंन्टिंग, ड्रॉइग बनाने और हैडराइटिग का अभ्यास करने के लिए किया जाता हैं इसे किसी भी उम्र के लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं पर इसमें आप किसी भी प्रकार की गेमिंग नही कर सकते हो गेमिंग करने के लिए Gaming Tablets अलग होते हैं LCD Writing Pad से केवल लिख और मिटा सकते हैं।


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a comment