Best Smartwatch Under 1500 in April 2024: पन्द्रह सौ से कम में मिलने वाली बेहत्तरीन स्मार्टवॉच

आप एक स्मार्टवॉच लेना चाहते हो और आपका बजट पन्द्रह सौ रुपये से कम है और तलाश कर रहे हैं Best Smartwatch Under 1500 in April 2024 में तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और जानिए कि आपके लिए सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच कौन सी होने वाली है देखिए आज के इस दौर में Smartphone, Computer और Tablet का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है हर कोई अपने काम के लिए इन डिवाइस पर निर्भर है पर कुछ सालो से स्मार्टवॉच का भी क्रेज लोगो के बीच देखा गया हैं क्योकि स्मार्टवॉच में कई सारे फीचर ऐसे भी हैं जो नॉर्मल वॉच में नही मिलते हैं लोगो को टाइम देखने के साथ ही कई सारे फीचर का इस्तेमाल एक छोटी सी घड़ी में करना अच्छा लगता है बच्चो से लेकर बड़ो तक हर कोई स्मार्टवॉच को खरीदना चाहता हैं इसी को ध्यान में रखकर मैं आपको बताने वाला हूँ पाँच Best Smartwatch Under 1500 in April 2024 के बारे में जिनमें से आप अपने जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं

Fire Bolt Ninja 3 Plus

Best Smartwatch Under 1500 in April 2024
Best Smartwatch Under 1500 in April 2024

इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच बड़ी डिस्प्ले मिलती हैं जो फुल टच के साथ आती है यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिन का बैटरी बैकअप देती है और 100% बैटरी को चार्ज करने में 3 घण्टे को टाइम लगता है जिसे आप 3.7v से 5v तक के किसी भी चार्जर, पॉवर बैंक या लैपटॉप आउटपुट के जरिये चार्ज कर सकते हैं स्मार्टवॉच को 20% तक चार्ज करने में 30-40 मिनट का समय लगता है इसमें 60 सपोर्ट्स मोड मिल जाते हैं और हार्टरेट, स्लीप जैसे कई सेन्सर मिलते हैं जिनसे आप एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हो यह स्मार्टवॉच IP68 डस्ट एण्ड स्प्लैश रेजिस्टेन्ट है Amazon पर Click करके Current Price Check कर सकते हैं।

Boat Wave Ultima Max

Best Smartwatch Under 1500 in April 2024
Best Smartwatch Under 1500 in April 2024

इस स्मार्टवॉच में 1.9 इंच की 2.5 डी कर्व्ड डिस्प्ले मिलती हैं यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 15 दिन का बैटरी बैकअप देती है जो वायरलेस चार्ज होती है 100% बैटरी को चार्ज करने में 3-4 घण्टे का टाइम लगता है इसमें 25 सपोर्ट्स मोड मिल जाते हैं जिनसे आप अपनी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हो साथ ही इसमें आपको 100+ वॉच फेस मिलते हैं यह स्मार्टवॉच IP68 डस्ट एण्ड स्प्लैश रेजिस्टेन्ट है जिसको 1.5 मीटर की गहराई में 10 मिनट तक यूज किया जा सकता है हार्टरेट, स्लीप जैसे कई सेन्सर मिलते हैं आप Amazon पर Click करके और अधिक जानकारी ले व स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं।

Fire Bolt Gladiator (with BT calling)

Best Smartwatch Under 1500 in April 2024
Best Smartwatch Under 1500 in April 2024

इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच की नैरो एज वाली बड़ी डिस्प्ले मिलती हैं जिसका रेजुल्युशन 240×282 पिक्सल का है और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर बिना ब्लूटूथ कॉलिग पर 7 दिन का और ब्लूटूथ कॉलिग के साथ 3 दिन का बैटरी बैकअप देती है और 100% बैटरी को चार्ज करने में 3 घण्टे का टाइम लगता है जिसे आप 3.7v से लेकर 5v तक के किसी भी चार्जर, पॉवर बैंक या लैपटॉप आउटपुट के जरिये चार्ज कर सकते हैं स्मार्टवॉच को 20% तक चार्ज करने में 30-40 मिनट का समय लगता है इस वॉच में वॉइस असिस्टेन्ट का सपोर्ट मिलता है जिसके जरिये आप वॉच से ही वॉइस कमान्ड के जिरिये फोन में सीरी या गूगल असिस्टेन्ट का युज कर सकते हैं इसमें 123 सपोर्ट्स मोड मिल जाते हैं जिनसे आप अपनी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हो और 7 दिन की एक्टिविटी हिस्ट्री को देख व कम्प्यर भी कर सकते हो इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में इंस्टाग्राम, फेसबुक, और व्हाट्सऐप जैसे सभी सोशल मीडिया, साथ ही फोन के सभी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं इसमें हार्टरेट, स्लीप जैसे कई सारे सेन्सर मिलते हैं आप Amazon पर Click करके और अधिक जानकारी ले और खरीद सकते हैं।

Noise Pulse 2 Max (with BT calling)

Best Smartwatch Under 1500 in April 2024
Best Smartwatch Under 1500 in April 2024

Noise की इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच टीएफटी डिस्प्ले मिलती हैं जो फुल टच के साथ आती है जिसकी 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस है यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर 10 दिन का बैटरी बैकअप देती है इसमें 100 सपोर्ट्स मोड और 150+ क्लाउड-बेस वॉच फेस मिल जाते हैं और हार्टरेट, स्लीप जैसे कई सेन्सर मिलते हैं जिनसे आप एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हो इस स्मार्टवॉच में ब्लुटूथ कॉलिंग के साथ और भी कई सारे फीचर मिलते हैं Amazon पर Click करके Price Check कर सकते हैं।

Fastrack Limitless Glide (with BT calling)

Best Smartwatch Under 1500 in April 2024
Best Smartwatch Under 1500 in April 2024

इस स्मार्टवॉच में 1.78 इंच की डिस्प्ले मिलती हैं जिसका रेजुल्युशन 254×454 पिक्सल का है इसमे 300mAh की बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्ज पर बिना ब्लूटूथ कॉलिग पर 7 दिन का और ब्लूटूथ कॉलिग के साथ 3 दिन का बैटरी बैकअप देती है और 100% बैटरी को चार्ज करने में 3 घण्टे को टाइम लगता है जिसे आप 3.7v से लेकर 5v तक के किसी भी चार्जर, पॉवर बैंक या लैपटॉप आउटपुट के जरिये चार्ज कर सकते हैं इस वॉच में एआई वॉइस असिस्टेन्ट का सपोर्ट मिलता है इसमें 100+ स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं जिनसे आप एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हो इसमें हार्टरेट, स्लीप जैसे कई सारे सेन्सर मिलते हैं यह स्मार्टवॉच IP68 डस्ट एण्ड स्प्लैश रेजिस्टेन्ट है आप Amazon पर Click करके और अधिक जानकारी ले और खरीद सकते हैं।

Conclusion

भारतीय मार्केट में कई सारे ब्रान्ड ऐसे जो स्मार्टवॉच को बेचते हैं और इनमें कई सारे ऐसे फीचर भी मिलते हैं जिनके जरिये हम अपनी डेली एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं पर कई स्मार्टवॉच ऐसी भी हैं जिनका डाटा सही नही होता हैं यदि आप अपनी डेली एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए ही वॉच को खरीदना चाहते हो तो पहले रिसर्च कर लेना और जो वॉच डाटा को सही बताती हो उसी को खरीदना बकी के फीचर तो लगभग सभी में एक जैसे ही होते हैं।

इसे भी दिखिए-

 

 

 

 

 

 

 

Leave a comment