Bank Of Baroda Balance Enquiry Number: बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक करने के ये हैं सभी तरीके

आज के दौर में हर किसी इंसान को एक बैंक अकाउंट की जरुरत होती है क्योकि आज के इस इंटरनेट के दौर में सभी ऑनलाइन ही लेन देन करना चाहते हैं लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा लेते हैं और लेन-देन करते रहते हैं और समय-समय पर लोगो को बैंक बैलेंस चेक करने की भी जरुरत पड़ती हैं यदि आपका बैंक अकाउट बैंक ऑफ बड़ौदा में हैं तो इस पोस्ट में आपको पता चलेगा Bank Of Baroda Balance Enquiry Number और उन सभी तरीको के बारे में जिनके जरिये आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

How To Check BOB Balance

देखिए बैंक ऑफ बड़ौदा का बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं आप किसी भी तरीका का यूज करके बैलेंस को चेक कर सकते हैं आप एक Smartphone यूज करते हैं तो सभी बताये गये तरीको का यूज करके बैलेंस को चेक कर सकते हैं पर यदि आप एक फीचर फोन को यूज करते है फिर भी आप कुछ तरीको का इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से तरिके हैं जिनके द्वारा आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

How To Check BOB Balance By Miss Call

Bank Of Baroda Balance Enquiry Number किसी भी बैंक के अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे आसान तरीका होता है बैंक के नम्बर पर अपने रजिस्टर फोन नम्बर के द्वारा मिल कॉल करना, बैंक ऑफ बड़ौदा के 8468001111 नम्बर पर रजिस्टर फोन नम्बर से मिल कॉल करने पर आपको एक मैसेज रिसिव होगा जिस पर आपके अकाउंट का बैलेंस दिया गया होगा यदि आपका एक ही फोन नम्बर कई बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट पर रजिस्टर है तो अकाउंट के लास्ट के नम्बर के साथ ही उनका बैलेंस दिया होता है आप अपने अकाउंट नम्बर के साथ बैलेंस देख सकते हैं।

How To Check BOB Balance By SMS

Bank of baroda balance enquiry number
Method to check Bob Account Balance

बैंक ऑफ बड़ौदा का SMS के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल की मैसेज ऐप खोलकर कैपिटल लैटर में टाइप करना है BAL <space> अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट और भेज देना है 8422009988 पर उदाहरण के लिए आपका अकाउंट नम्बर है 12345600000789 तो आपको टाइप करना है BAL 0789 और भेज देना है 8422009988 पर सिर्फ आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर रिचार्ज होना चाहिए क्योकि यह सेवा फ्री नही है।

How To Check BOB Balance By App

आपके पास एक स्मार्टफोन है तो बैंक ऑफ बड़ौदा की ऐप Bob World को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके एक बार सेटअप करके अपना अकाउंट बैलेंस और और कई सारे काम कर सकते हो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Bob World ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है फिर ऐप सेटअप करके एक 4 डिजिट का पिन बना लेना है लेकिन उससे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका रजिस्टर मोबाइल नम्बर में रिचार्ज होना चाहिए और वो सिम फोन में ही होनी चाहिए इसके अलावा आपके पास उस अकाउंट का डेबिट कार्ड होना चाहिए क्योकि वेरिफिकेशन के लिए डेबिट कार्ड का होना जरुरी होता है तभी आप अपने Bob World को सफलतापूर्वक एक्टिव कर पायोगें।

How To Check BOB Balance By Internet Banking

यदि आप फोन से ज्यादा कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से भी आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के बैलेंस को चेक कर सकते हैं इंटरनेट बैकिंग को आप बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर और फॉर्म को भरकर एक्टिव करवा सकते है आपके इंटरनेट बैकिंग का ID और Password आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर भेज दिया जायेगा फिर आप किसी भी फोन या कंप्यूटर में बैंक ऑप बैड़ोदा की Website पर जाकर लॉगिन करके आसानी से बैंलेस चेक कर सकते हैं।

How To Check BOB Balance By WhatsApp

बैंक ऑफ बड़ौदा WhatsApp के द्वारा भी बैकिंग सुविधा दे रहा है जिसे WhatsApp Banking कहते है इस सुविधा को शुरू करने के लिए आपको 8433888777 नम्बर को अपने फोन में सेव कर लेना है इसके बाद Hi लिखकर भेज देना है फिर आपको अपनी पसंद की भाषा चुनने के लिए ऑप्शन दिये जायेगे भाषा का चयन करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर OTP भेजा जायेगा जिसे डालने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की WhatsApp Banking एक्टिव हो जाती है अब आप आसानी से अकाउंट बैलेस को चेक कर सकते हैं।

Conclusion

किसी भी बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के कई सारे अलग-अलग तरीके हो सकते है केवल रजिस्टर मोबाइल नम्बर से ही बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये नम्बर पर कॉल या एसएमएस करके ही बैलेंस चेक किया जा सकता है यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो बैंक की Banking App का इस्तेमाल करना सही रहता है इसके जरिये आप बैलेंस चेक करने के साथ ही कई सारे काम कर सकते हैं पर यदि आपके पास केबल फीचर फोन ही हैं तो बैंक द्वारा दिये गये नम्बर पर मिस कॉल करके अकाउंट बैलेंस को चेक किया जा सकता है।

इसे भी देखिए-


 

 

 

 

Leave a comment