About-Technology Jankari

हैलो दोस्तों आप सभी का Technology Jankari ब्लॉग पर स्वागत है। इस ब्लॉग में टेक्नोलॉजी से जुड़ी सारी जानकारी जैसे कम्प्युटर, स्मार्टफोन, टैबलेट, और स्मार्ट गैजेट्स जैसे- स्मार्टवॉच, स्पीकर और भी बहुत कुछ के बारे में हिंदी भाषा में जानकारी मिलेगी। लोगो को जब कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेना होता है तो बिना सही जानकारी के गलत डिवाइस को खरीद लेते हैं और उन्हे लगता है कि उन्होने सही चयन किया है पर ये सच नही होता है बिना सही जानकारी के किसी भी डिवाइस को खरीदना लोगो के लिए घाटे का सौदा हो सकता है कुछ लोगो के पास सही जानकारी होती है पर वो पर्याप्त नही होती है लोगो की इसी नॉलेज को और ज्यादा बढ़ाने के लिए ही इस ब्लॉग को बनाया गया है साथ ही जो लोग टेक्नोलॉजी से जुड़ी नॉलेज को बढ़ाना चाहते हैं वो भी इस ब्लॉग से जुड़ सकते हैं।

Technology Jankari के बारे में

इस ब्लॉग में आपको रोज लेटेस्ट पोस्ट देखने को मिलेंगी और हमारी लगातार यही कोशिश रहती है कि उपयोगकर्ता जब इस ब्लॉग की पोस्ट को पढ़े तो उनको पूर्ण जानकारी मिले साथ ही उनके किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सभी समस्याओ का सही समाधान मिल सके। Technology Jankari को बानाने का उद्देश्य टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित सही जानकारी को लोगो तक पहुँचाना है ताकि उनके दैनिक जीवन में काम आ सके और वो टेक्नोलॉजी के फील्ड में आगे बढ़ सकें।

Technology Jankari में क्या सीखेगें

दोस्तो हम अपने दैनिक जीवन में कई सारे टेक प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं खरीदते और बेचते है इसके अलावा उनमें कई तरह की समस्या भी आती रहती हैं हमारी यही कोशिश है कि सभी डिवाइस से जुड़ी सारी जानकारी और समस्या का सामाधान आप तक पहुँचाए जो इस प्रकार है-

  • कम्प्युटर-डेस्कटॉप और लैपटॉप
  • स्मार्टफोन
  • टैबलेट
  • स्मार्ट डिवाइस
  • लेटेस्ट अपडेट
  • फीचर
  • स्पेसिफिकेशन
  • डिटेल्स
  • किसी भी डिवाइस को खरीदने की गाइड
  • आपके बजट में हिसाब से बेस्ट डिवाइस
  • और भी बहुत कुछ

Technology Jankari के लेखक के बारे में

About-Technology Jankari

आप technologyjankari.com ब्लॉग पर आये हो तो आपको ये भी पता होना चाहिए इस ब्लॉग को किसने बनाया है ताकि आप लोग मेरे बारे में जान पाओ। तो चलिए आपको मैं अपने बारे में बताता हूँ। मेरा नाम  Hari Mohan Kumar है, मैं Uttarakhand का रहने वाला हूँ। मैंने Kumaun University से MA किया है। मैं एक Blogger, और YouTuber हूँ। मेरी बचपन से ही टेक्नोलॉजी के प्रति काफी रुचि रही है और बचपन से ही मैं इसके बारे में सीखता आया हूँ और आगे भी सीखता रहूँगा। मेरे आस-पास के लोग और रिश्तेदारो को अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेना होता है तो वो मुझसे ही पूछते हैं कि उनके लिए सबसे अच्छा डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कौन-सा रहेगा और मैं उनके बजट के हिसाब से बता देता हूँ कि उनके बजट के हिसाब से सबसे बेस्ट डिवाइस कौन-सा होने वाला हैं इतना टाइम बितने के बाद मुझे लगा कि और भी कई लोग होगें जिनको इन सब के बारे में पता नही होगा उन सभी की इसी जानकारी को बढ़ाने के लिए मैंने यह ब्लॉग शुरू किया है यदि आपको कुछ ना समझ आये या फिर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझसे tilkacomputers@gmail.com पर contact कर सकते हैं।