Best 360 Touch Laptop Under 60000: साठ हजार से कम में मिलने वाला एक मात्र दमदार 360 डिग्री टच लैपटॉप

आपको भी एक 360 डिग्री टच लैपटॉप की आवश्यकता है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पायेगें Best 360 Touch Laptop Under 60000 के सारे फीचर, स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स के बारे में, देखिए आज-कल हर किसी को कंप्यूटर की जरुरत है एक स्टूडेन्ट से लेकर प्रोफेशनल तक हर किसी का काम कंप्यूटर से ही होता है ऐसे में सबकी अपनी अलग ही पसंद होती है किसी को डेस्कटॉप अच्छा लगता है तो किसी को लैपटॉप पर कुछ लोगो को हर जगह लैपटॉप को इस्तेमाल करने की आदत होती हैं तो उनके लिए मुश्किल ये होती हैं कि लैपटॉप को रखने की सही जगह नही मिल पाती है तो अब 360 डिग्री लैपटॉप ही एक ऐसा ऑप्शन बचता है जिसे कार, बस, ट्रेन और प्लेन में आसानी से यूज कर सकते हैं।

Introduction

360 डिग्री टच लैपटॉप तो मार्केट में कई सारे है पर हर कोई उनको खरीद नही सकता क्योकि वे काफी महँगे होते हैं पर कुछ ब्रान्ड कम कीमत में बेहत्तरीन लैपटॉप देते है जिनकी कीमत तो कम होती ही हैं पर फीचर एकदम महँगें लैपटॉप के होते हैं ऐसा ही एक लैपटॉप के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है जो कि एक पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आने वाला 360 लैपटॉप है जिसके जरिये आप गेमिंग और विडियो एडिटिंग जैसे काम आराम से कर सकते हैं साथ ही ऑफिस के लिए MS Office 2021 मिल जाता है और वो लैपटॉप है Asus Vivobook S 14 Flip तो चलिए जान लेते हैं इस लैपटॉप के सारे फिचर्स और डिटेल्स के बारे में जो इस प्रकार है।

Features and Specification

Best 360 Touch Laptop Under 60000
Asus Vivovook Flip S 14 Features and Specification

Display: Asus के इस 360 डिग्री लैपटॉप में 14 इंच की FHD IPS Touch Display Gorilla Glass की प्रोटेक्शन के साथ मिलती है जिसका रेजुल्युशन 1920×1200 पिक्शल का है जो 16:10 रेशियो के साथ आती है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 300nits की है इसके अलावा यह डिस्प्ले Pen को भी सपोर्ट करती हैं।

Processor: Asus Vivovook Flip S 14 में AMD का पॉवरफुल प्रोसेसर Ryzen 5 5600H दिया गया है जिसमें 6 Core 12 Thread मिलते हैं जिसकी क्लॉक स्पीड अधिकतम 4.2GHz तक जा सकती हैं इस प्रोसेसर में 19MB की कैश मेमोरी मिलती है।

Graphics: Asus के इस दमदार 360 डिग्री टच लैपटॉप में AMD का ही Integrated Radeon Graphics मिलता है जिसके जिरिये 1080p की गेमिंग और विडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

Memory: Asus Vivovook S Flip 14 में 8GB DDR4 रैम मिलती हैं जिसे 16GB तक बढ़या जा सकता है साथ ही इसमे 512GB की M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD दी गयी है इसमे एक ही SSD Slot होने के कारण आप किसी भी साइज की एक ही SSD लगा लकते हो।

Operating System: Asus Vivovook S 14 Flip में Lifetime Validity के साथ Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जो पेन और टच को सपोर्ट करता हैं साथ ही इसमें ऑफिस वर्क के लिए प्री इंस्टॉल Microsoft Office Home and Student 2021 Lifetime Validity के साथ मिलता है।

Keyboard: आज-कल के हर लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड का होना जरुरी होता है आसुस के इस लैपटॉप में भी Backlit Chiclet Keyboard दिया गया हैं जो कि Single Zone Light के साथ है इसके अलावा इसके Touch Pad में ही Number Pad 2.0 का सपोर्ट दिया गया हैं फिजिकल Key वाला Number Pad इस लैपटॉप में नही मिलता है।

Port: इस लैपटॉप के पोर्ट की बात करें तो इसके I/O Ports में 1×USB 2.0 Type-A, 1× USB 3.2 Gen 2 Type-A और 1×USB 3.2 Gen 2 Type-C पोर्ट मिलते हैं इसके अलावा 1× HDMI 2.1 का Port और 1×3.5mm Audio-Mic Combo Jack मिलता है HDMI और Type-C Port से डिस्प्ले आउटपुट भी ले सकते है चार्जिग के लिए Type-C का उपयोग भी कर सकते हैं।

Design: यह लैपटॉप 1.89 सेंटीमीटर पतला है जिसमें Metallic-Lid Chassis दी गयी है Thin and Light Laptop होने के कारण इसका वजन मात्र 1.5 किलोग्राम हैं।

Connectivity: Asus Vivobook S 14 Flip में Dual Band Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.0 दिया गया है विडियो कॉल के लिए 1080p Web Cam मिलता है साथ ही इस लैपटॉप के पावर बटन में ही Fingerprint Sensor मिलता है वही म्युजिक के लिए Built in Dual Speaker and Microphone है।

Battery: Asus के इस लैपटॉप में 50WHs की Lithium Polymer बड़ी बैटरी मिलती हैं जो कि अधिकतम 8 घण्टे का बैटरी बैकअप देती है इसको चार्ज करने के लिए 90Watt का चार्जर बॉक्स में ही मिलता है।

Conclusion

360 डिग्री लैपटॉप हर किसी को अच्छा लगता है और हर जगह आराम से इस्तेमाल भी कर सकते है पर इसकी प्राइस नॉर्मल लैपटॉप की तुलना में अधिक होती हैं यदि आप ऑफिस या घर में डेस्क पर ही लैपटॉप रखकर यूज करते हैं तो 360 डिग्री लैपटॉप नही लेना चाहिए ये लैपटॉप उनके लिए सही होते है जिनको लैपटॉप से ही Presentation देना होता है या फिर जो कार, बस, या अपने बिस्तर में लेटकर लैपटॉप इस्तेमाल करना चाहते हैं।

इसे भी देखिए-


 

 

 

 

 

 

Leave a comment