Site icon Technology Jankari

Best Asus Gaming Laptops Under 50000: पचास हजार से कम में मिलने वाला आसुस का एक मात्र गेमिंग लैपटॉप

Best Asus Gaming Laptops Under 50000

Best Asus Gaming Laptops Under 50000

आसुस का गेमिंग लैपटॉप खरीदना चाहते हो वो भी पचास हजार से कम कीमत में तो एक ही आसुस का लैपटॉप है जो आपकी उम्मीदो पर खरा उतरेगा तो चलिए बात करते है Best Asus Gaming Laptops Under 50000 के बारे में दोस्तो यह लैपटॉप Amazon पर पचास हजार से भी कम में मिल रहा है जिसमे बड़ी डिस्प्ले के साथ ही डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड मिल जाता है साथ ही इसमें लेटेस्ट विन्डों मिलती है और भी कई सारे ऐसे फिचर मिलते हैं जो कि एक लाख के आस पास मिलने वाले गेमिंग लैपटॉप में होते हैं पर ये लैपटॉप सस्ते में आने वाला एक बेहत्तर लैपटॉप है।

Asus TUF Gaming F17

जी हाँ दोस्तो मैं बात कर रहा हूँ आसुस के टफ सीरिज के लैपटॉप की वैसे तो मार्केट में कई सारे Asus के लैपटॉप मिल जाते है पर Best Asus Gaming Laptops Under 50000 की कैटेगरी में ये ही एक मात्र लैपटॉप हैं जो सही बैठता है इसमें वो सारे फिचर्स मिल जाते है जिनकी एक गेमर को जरुरत होती है इतना ही नही आप इस लैपटॉप से विडिओ एडिटिंग, कोडिग और ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे काम आराम से कर सकते हो वो भी बिना किसी दिक्कत के तो चलिए जान लेते हैं इस लैपटॉप के सभी फीचर के बारें में ताकि पता चल सके कि पचास हजार से कम में मिलने वाले इस बेहत्तरीन लैपटॉप मे क्या-क्या फीचर मिलते हैं।

Features and Specification

Best Asus Gaming Laptops Under 50000

Display: Asus TUF Gaming F17 में 17.3 इंच की IPS लेवल की बड़ी डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है जो कि 16:9 रेशियो और 1920×1080 रेजुल्युशन के साथ आती है जोकि एक एन्टी ग्लेयर डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स की है।

Processor: देखिए नये लॉच हुए जो गेमिंग लैपटॉप होते हैं वो काफी महँगे होते Best Asus Gaming Laptops Under 50000 में जितने भी लैपटॉप आते हैं उनमें लेटेस्ट जनरेशन का प्रोसेसर नही मिलता है क्योकि ये पचास हजार से नीचे आने वाला लैपटॉप है तो इसमे Intel Core i5 11400H मिलता है जो कि 6 कोर और ग्यारहवी जनरेशन का प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.7GHz की है जो जिसे बूस्ट करने पर 4.5GHz तक हो जाती है साथ ही इसमें 12MB की कैश मेमोरी मिल जाती है।

Graphics: क्योकि यह एक गेमिंग लैपटॉप है और लॉन्च हुए थोड़ा वक्त हो चुका हैं इसलिए इसमें NVIDIA का GeForce RTX 2050 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है जो GDDR6 4GB VRAM के साथ आता है जिसकी TGP 55 Watt की है और Dynamic Boost को Enable करके 70 Watt तक की जा सकती है।

Memory: आसुस के इस बेहत्तरीन गेमिंग लैपटॉप में 8GB की 3200MHz वाली DDR4 रैम मिलती है साथ ही इसमे 2 रैम स्लॉट मिलते हैं जिसके जरिए रैम को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है इसमें एक ही PCIe 3.0 NVMe M.2 का रैम स्लॉट मिलता हैं जिसमें 512GB का स्टोरेज दिया गया है स्टोरेज बढ़ाने के लिए SSD को बदलना पडे़गा।

Operating System: आज-कल हर प्रकार के विंडो लैपटॉप में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है Best Asus Gaming Laptops Under 50000 की जो ये कैटेगरी है इसमें भी आपको Windows 11 Home प्री इंस्टॉल लाइफ टाइम की वैलेडिटी के साथ मिलता है इसके साथ ही McAfee का एन्टी वाइरस 1 साल की वैलेडिटी के साथ मिलता है।

Keyboard: लैपटॉप चाहे कोई सा भी हो पर असली मजा तब आता है जब कीबोर्ड में बैकलाइट हो इस लैपटॉप में भी सिंगल जोन बैकलिट चिकलेट RGB कीबोर्ड मिलता है जो इसे गेमिंग के साथ-साथ टाइपिंग में भी बेस्ट बनाता है।

Design: जो ऑफिस वर्क के लिए थिन एण्ड लाइट लैपटॉप होते हैं वो काफी पतले और हल्के होते है साथ ही उनकी बॉडी मेटल की होती है पर गेमिंग लैपटॉप के साथ ऐसा नही होता हैं क्योकि इनके लिए कूलिंग बेहद जरुरी होती है आसुस का यह लैपटॉप प्लास्टिक बॉडी का है जो 2.48 सेन्टीमीटर पतला और 2.6 किलोग्राम भारी हैं।

Port: आसुस के इस गेमिंग लैपटॉप में 1×RJ45 का LAN पोर्ट, 1×Thunderbolt का पोर्ट जिससे डिस्प्ले आउटपुट भी ले सकते हैं मिलता है इसके अलावा 3×USB 3.2 Gen 1 Type-A के पोर्ट, ऑडियो के लिए 3.5mm का कॉम्बो जैक और 1×HDMI 2.0 का पोर्ट मिलता है।

Connectivity: इस लैपटॉप में गेमिंग के साथ ही मल्टीमिडिया का भी मजा ले सकते हैं इसमें ब्लुटूथ, वाई-फाई, वेब कैमरा, माइक्रोफोन जैसे सारे फीचर मिल जाते हैं इसमे ऑडियो के लिए 2 स्पीकर दिए गये हैं जिनके जरिये आप म्युजिक का मजा भी ले सकते हैं।

Battery: देखिए जितने भी थिन एण्ड लाइट लैपटॉप होते हैं उनका बैटरी बैकअप गेमिंग लैपटॉप की तुलना में ज्यादा होता है आसुस के इस टफ सीरीज के लैपटॉप में 48 WHrs की 3 सेल वाली लीथियम-आयन बैटरी मिलती हैं जो कि 6 घण्टे का बैकअप आराम से दे सकती है।

Conclusion

दोस्तो अब तक आपको इस लैपटॉप के बारे में सारी जानकारी मिल चुकी होगी पचास हजार से कम में यह एक बेहत्तरीन लैपटॉप हो सकता है पर जिन लोगो को GeForce RTX 2050 ग्राफिस कार्ड और 11th जनरेशन का प्रोसेसर नही चाहिए वो अपना बजट बढ़ाकर लेटेस्ट जनरेशन के साथ आने वाला लैपटॉप ले सकते है इसके अलावा इस लैपटॉप के और भी कई वेरियंट उपलब्ध है आप उनके लिए भी जा सकते हैं जिनमे 16GB रैम, MS Office मिल जाता है।

इसे भी देखिए-


 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version