Best asus laptop under 30000: तीस हजार से नीचे आने वाली आसुस का प्रीमियम लैपटॉप

आप एक स्टूडेन्ट हैं या फिर अपने बच्चो के लिए एक लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और आपका वजट 30 हजार से नीचे हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योकि इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊँगा Best asus laptop under 30000 के बारे में जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कही से भी खरीद सकते हैं और जिनके द्वारा आप ऑफिस वर्क, लो ग्राफिक्स में गेमिग, विडियो एडिटिंग, इन्टरनेट ब्राउजिंग और मल्टीमीडिया का इस्तेमाल बड़ी ही आसानी से कर सकते हो साथ ही जो लोग ट्रेडिग के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते वो भी इसे खरीद सकते हैं लैपटॉप में 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज होने वाली हैं यह एकदम लेटेस्ट मॉडल  है जिसमें विंडो 11 ऑपरेटिग सिस्टम, 15.6 इंच की डिस्प्ले, दी गयी हैं इलके अलावा आप पीसी बिल्ड करना चाहते हैं और आपका बजट 30 हजार के नीचे हैं तो Click Here पर जाकर आप जान पायेगे कि कौन से पीसी पार्ट बेस्ट रहेगे आपके लिए और Best asus laptop under 30000 की जानकारी नीचे दी गयी हैं-

Asus Vivobook 15

Best asus laptop under 30000: यह आसुस की तरफ से आने वाला एक बेहत्तरीन लैपटॉप हैं स्टूडेन्ट से लेकर ऑफिस के लोग इसे खरीद सकते हैं विडियो एडिटिंग, हैवी गेमिंग, कोडिंग को छोड़कर सारे काम बड़ी ही आसानी से किये जा सकते हैं और फीचर को जानने के लिए नीचे पढ़िए और यदि आप इस लैपटॉप को खरीदना या फिर लेटेस्ट प्रॉइस चेक करना चाहते हैं तो Buy Now पर Click करके कर सकते हैं इस लैपटॉप की सारी जानकारी इस प्रकार हैं-

Best asus laptop under 30000
Best asus laptop under 30000

Processor: इममें आपको इंन्टेल का का प्रोसेसर N4020 मिलता हैं जो कि ड्यूल कोर प्रोसेसर हैं जो 1.1 गीगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी के साथ आता हैं साथ ही इनको 2.8 गीगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी तक बढ़ा सकते हैं इसमें 4 एमबी की कैश मेमोरी मिलती हैं।

Display: इस लैपटॉप में 15.6 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती हैं जिसका रेजुल्युशन 1366×768 हैं और जिसका एस्पेक्ट रेशियो 16:9 हैं यह डिस्प्ले 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 45% NTSC कलर गैमेट को सपोर्ट करती हैं जो कि एक एन्टी ग्लेयर डिस्प्ले हैं।

Memory: यह लैपटॉप 8 जीबी डीडीआर 4 रैम और 512 जीबी M.2 NVMe PCIe 3.0 एसएसडी स्टोरेज के साथ आता हैं जिसको आप चाहे तो बढ़ा भी सकते हैं।

Graphics: देखिए best laptop under 30000 की लिस्ट में जितने भी लैपटॉप हैं किसी में भी डेडीकेटेड ग्राफिक्स कार्ड नही मिलता है इसमे भी इन्टरीग्रेटेड इन्टेल की तरफ से आने वाले अल्ट्राएचडी ग्राफिक्स मिलते हैं जो कि लो लेवल की गेमिंग आराम से करवा देगें।

Keyboard: Asus Vivobook 15 में चिकलेट कीबोर्ड मिलता हैं जो बैकलाइट के साथ आता हैं इलके अलावा इसमें नम्बर-की भी मिलती हैं जो कि ऑफिस वर्क के लिए बहुत ही आवश्यक हैं।

Operating System: इस लैपटॉप में लेटेस्ट विंडो 11 होम एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है इसके अलावा इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एण्ड स्टुडेन्ट 2021 लाइफ टाइम वैलिडिटी के साथ और McAfee एन्टी वाइरस मिलता है जो केवल एक साल के लिए फ्री हैं।

Battery: इस लैपटॉप में 37WHrs की लीथियम आयन 2 सेल की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती हैं जो कि 6-7 घण्टे का बैकअप आराम से दे सकती है।

Design and Port: आसुस की तरफ से आने वाला यह एक पतला और हल्का लैपटॉप है जो कि केवल 1.99 सेंटीमीटर मोटा और 1.8 किलोग्राम भारी है इसमें 1 USB Type- A 3.2 जनरेशन, 1 USB Type- C 3.2 जनरेशन, 2 USB Type-A 2.0 जनरेशन, 1 HDMI का पोर्ट और 1 3.5mm माइक्रोफोन और ऑडियो का जैक मिलता हैं और बैटरी को चार्ज करने के लिए DC पोर्ट भी मिलता हैं।

Connectivity: आसुस के इस लैपटॉप में VGA कैमरा ड्यूल बैन्ड बाई-फाई 5 और ब्लुटूथ 5.1 मिलता है मजे की बात तो यह है कि इसमें फिंगरप्रींन्ट सेन्सर भी मिलता है साथ ही ड्यूल स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है

Conclusion

आज के इन्टरनेट और सोशल मीडिया के दौर में हर कोई कम्प्युटर का इस्तेमाल करता है यहाँ तक की हर छोटे बड़े ऑफिस में लैपटॉप या डेस्कटॉप से ही काम होता है पिछले कुछ सालो में कम्प्युटर की माँग भी काफी बढ़ गयी है आप अपनी जरूरत को ध्यान में रखकर किसी भी कम्पनी का लैपटॉप खरीद सकते है पर यदि आप आसूस का ही लैपटॉप लेना चाहते हैं और आपका बजट तीस हजार से कम है तो इन पोस्ट में बताया गया Best asus laptop under 30000 को खरीद सकते हैं।

how to use VN video editor in landscape mode on laptop/desktop VN विडियो Editor Landscap Mode में कैसे Use करें


 

 

Leave a comment