Best Canon Printer Under 15000: पन्द्रह हजार से कम में आने वाले कैनन के दमदार प्रिंटर

ऑफिस या घर के लिए कैनन का प्रिंटर लेना चाहते हो और आपका बजट पन्द्रह हजार से कम हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए जिससे आपको पता चलेगा कि वो कौन से प्रिंटर है जो Best Canon Printer Under 15000 की कैटेगरी में एकदम फिट होते है आज के दौर में प्रिंटर की जरुरत हर किसी को होती हैं ऑफिस में डॉक्युमेन्ट्स का काम प्रिंटर के बिना हो पाना सम्भव नही होता है वही एक छोटे दुकानदार को फोटो कापी करने के लिए प्रिंटर को लेना ही पड़ता है इसके अलावा जिन लोगो के घर में लैपटॉप या डेस्कटॉप होता है वो लोग भी प्रिंटर को खरीदना चहते हैं ताकि जरुरत पड़ने पर प्रिंट आउट, फोटो प्रिंट और फोटो स्टेट जैसे काम घर पर ही कर सकें।

Introduction

जैस की आपको पता हैं कि हम बात कर रहें हैं Best Canon Printer Under 15000 के बारे में तो इस लिस्ट में जितने भी प्रिंटर हैं सभी ऑल-इन-वन प्रिंटर हैं जिनसे आप प्रिंट आउट, स्कैन, और जेरॉक्स जैसे सभी काम कर सकते हो साथ ही ये सभी प्रिंटर इंक टैक होने के कारण खुद से ही इनकी इंक को घर पर ही रिफिल कर सकते हो इनका उपयोग घर, ऑफिस, दुकान और CSC Center, Cyber Cafe में कर सकते हैं वैसे तो आपके पास Computer चाहिए पर OTG के जरिये आप इन्हे फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि वह कौन-कौन से प्रिंटर है और उनके फीचर और डिटेल्स कया हैं।

Canon Pixma G2010

Best Canon Printer Under 15000
Canon Pixma G2010 Features and Specification

दोस्तो इसके बारे में डिटेल में जाने से पहले में आपको बता दूँ कि Best Canon Printer Under 15000 की कैटेगरी में बेस्ट प्रिटर माना जाता है यह एक कलर प्रिंटर हैं जिससे आप Print, Scan, Copy जैसे सभी काम कर सकते हैं आपको USB Cable से कनेक्ट करके ही यूज करना पड़ेगा इसके स्कैनर का रेजुल्युशन 600×1200 dpi का है यह प्रिंटर Windows 8 के ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है Duplex Printing इसमें नही कर सकते हैं और जो इसकी प्रिंट करने की स्पीड है वो कलर में 5.0 ipm ओर मोनोक्रोम में 8.8 ipm है वही 4800×1200 dpi के रेजुल्युशन में कलर और मोनोक्रोम दोनो में ही यह प्रिट करता है जिसमें 10 पैसे मोनोक्रोम में और 24 पैसे कलर में इस प्रिंटर से पिंट करने की लागत आती है।

अब बात करते है कि यह प्रिंटर कितने मोटे और कौन से साइज के पेपर को सपोर्ट करता है तो इसमें आप 64 GSM से लेकर 275 GSM तक के और  A4, A5,B5 लेटर पेपर इसके अलावा Legal, 10.16 x 15.24cm, 12.7 x 17.78cm, 20.32x 25.4cm, Envelopes (DL, COM10), Square (12.7×12.7cm), Business Card, Custom size (width 55 – 215.9mm, length 89 – 676mm साइज के सभी पेपर या कार्ड को प्रिंट कर सकते हो और एक बार में A4 साइज के 100 पेपर को प्रिंटर में रख सकते हो कैनन के इस प्रिंटर में GI790, Cyan, Megenta, Yellow और Black कलर की इंक का इस्तेमाल किया जाता है इस दमदार प्रिंटर को आप Amazon और Flipkart या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं।

Canon Pixma G2012

Best Canon Printer Under 15000
Canon Pixma G2012 Features and Specification

Best Canon Printer Under 15000 के नींचे यह प्रिंटर सबसे ज्यादा खरीदा जाता है घर, ऑफिस और जन सेवा केन्द्र या साइबर कैफे वाले ज्यादातर लोग इस प्रिंटर को ही खरीदते हैं इस प्रिंटर के साथ आपको ब्लैक कलर के इंत की अतिरिक्त 2 बोतल फ्री में मिलती है यह एक कलर प्रिंटर हैं इसमें भी आप Print, Scan, Copy कर सकते हैं।

कंप्यूटर से कनेक्ट करने कें लिए इसमें भी आपको वाई-फाई नही मिलेगी आपको G2010 की तरह ही USB से कनेक्ट करके ही यूज करना पड़ेगा इसके स्कैनर का रेजुल्युशन 600×1200 dpi का है यह प्रिंटर Windows 8 के ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है Duplex Printing यह प्रिंटर भी सपोर्ट नही करता साथ ही इस प्रिंटर की प्रिंट करने की स्पीड है वो कलर में 5.0 ipm ओर मोनोक्रोम में 8.8 ipm है वही 4800×1200 dpi के रेजुल्युशन में कलर और मोनोक्रोम दोनो में ही यह प्रिट करता है जिसमें 10 पैसे मोनोक्रोम में और 24 पैसे कलर में इस प्रिंटर से पिंट करने की लागता आती है जो कि काफी कम है।

इसमें आप 64 GSM से लेकर 275 GSM तक के और  A4, A5,B5 लेटर पेपर और Legal, 10.16 x 15.24cm, 12.7 x 17.78cm, 20.32x 25.4cm, Envelopes (DL, COM10), Square (12.7×12.7cm), Business Card, Custom size (width 55 – 215.9mm, length 89 – 676mm साइज के सभी पेपर को प्रिंट कर सकते हो इसमें भी एक बार में A4 साइज के 100 पेपर को रख सकते हैं कैनन के इस प्रिंटर में GI790, Cyan, Megenta, Yellow और Black कलर की इंक का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे ब्लैक इंक की 3 बोतल और बाकी के तीन कलर की 1 बोतल ही बॉक्स में मिलेगी अधिक जानकारी के लिए आप Amazon या Flipkart पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तो जैसा कि आप सब को पता ही होगा कि कैनन अच्छी क्वालिटी के ही प्रिंटर बनाती है जिन्हें काफी पसंद किया जाता है आप अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी प्रिंटर ले सकतें हैं पर खरीदने से पहले आपको इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन की लेटेस्ट प्राइस को चेक करके, जहाँ सस्ते हो वही से लेना चाहिए।

इसे भी देखिए-


Leave a comment