आपके पास लैपटॉप है और वो किसी कारण से गर्म होता है और उसके लिए अच्छा कूलिंग पैड लेना चाहते हो और आपका बजट पाँच सौ रुपये से भी कम है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए जिससे आप जान पाओगे Best Cooling Pad For Laptop Under 500 के बारे में कि वह कौन-कौन से लैपटॉप कूलिंग पैड हैं और उनके फीचर और डिटेल क्या होने वाली हैं देखिए घर हो या ऑफिस एक प्रोफेशनल हो या स्टूडेन्ट हर किसी को अपना काम करने के लिए एक Laptop की जरुरत होती है लैपटॉप का लगातार ज्यादा इस्तेमाल करने पर वह गर्म होने लगता है यदि वह एक गेमिंग लैपटॉप है तो कम यूज में ही ज्यादा गर्म हो जाता हैं ऐसे में इन सभी लैपटॉप को ठंडा करने के लिए एक कूलिंग पैड की आवश्यकता पड़ती है पर हर कोई ये चाहता है कि कम प्राइस में ही अच्छा कूलिंग पैड मिल जाए।
जैसा की आपको पता है हम बात कर रहे है Best Cooling Pad For Laptop Under 500 के बारे में तो इस कैटेगरी में ज्यादा कूलिंग पैड तो नही आते है पर इस पोस्ट में जितने भी कूलिंग पैड के बारे में बताया गया है उनमें से किसी भी को आप बेफिक्र होकर खरीद सकते हैं तो वह कौन-कौन से लैपटॉप कूलिंग पैड है और उनके फीचर क्या-्क्या हैं।
Post Contents
Tukzer CP2
Tukzer की तरफ से आने वाला यह कूलिंग पैड 10 इंच से लेकर 15.6 इंच तक के लैपटॉप को सपोर्ट करता है इसमे एक USB पोर्ट मिलता है जिससे आप कूलिंग पैड के फैन को चला सकते हैं इसमें 2 लेवल की हाईट एडजस्टमेंट दी गयी है जिससे इसकी हाईट को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं इसमे एक ही फैन लगा हुआ है जिसमें रेड कलर की लाइट लगी है जिसकी फैन स्पीड 1000 RPM है इसका वजन मात्र 308 ग्राम है अधिक जानकारी के लिए Amazon पर जा सकते हैं।
Geonix GXCLPB01
Geonix की तरफ से आने वाला यह कूलिंग पैड में 125mm का Singal Colour LED Light वाला एक ही Fan के साथ आता है यह कूलिंग पैड में 10 इंच से लेकर 15.6 इंच तक के सभी लैपटॉप को रख सकते है इसमे फैन को चलाने के लिए 2 USB Port दिये गये है जिसको लैपटॉप या किसी भी USB Port से कनेक्ट कर सकते है प्लास्टिक बॉडी में आने वाले इस लैपटॉप कूलिंग का वेट 500 ग्राम का है इसको भी पाँच सौ रुपये से भी कम में Amazon से खरीदा जा सकता है।
Zebronics NC2100
Zebronics की तरफ से आने वाला यह कूलिंग पैड में 125mm का Singal Colour LED Light वाला फैन लगा है यह कूलिंग पैड अधिकतम 15.6 इंच तक के लैपटॉप को सपोर्ट करता है इसमे फैन को चलाने के लिए USB Cable दी गयी है जिसको लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है प्लास्टिक बॉडी में आने वाले इस लैपटॉप कूलिंग पैड को पाँच सौ रुपये से भी कम में Amazon से खरीदा जा सकता है।
Ant Esports NC130
Ant Esports की तरफ से आने वाला यह कूलिंग पैड 10 इंच से लेकर 15.6 इंच तक के लैपटॉप को सपोर्ट करता है इसमे एक USB पोर्ट मिलता है जिससे आप कूलिंग पैड को पॉवर देकर फैन को चला सकते हैं इस कूलिंग पैड की खास बात यह है कि यह फिसलता नही है और इसकी हाईट को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं इसमे एक ही फैन लगा हुआ है जिसमें रेड कलर की लाइट लगी है जिसकी फैन स्पीड 800 से 1000 RPM है मेटल बॉडी के कारण इसमें किसी भी कम्पनी का हल्का या भारी लैपटॉप को रख सकते है इसका वजन मात्र 380 ग्राम है अधिक जानकारी व इसको खरीदने के लिए Amazon पर जा कर चेक कर सकते हैं।
Lapcare Lapkool-I
Best Cooling Pad For Laptop Under की कैटेगरी में Lapcare की तरफ से आने वाला यह कूलिंग पैड प्लास्टिक बिल्ड में आता है जिसमे 11 इंच से लेकर 15.6 इंच तक के सभी लैपटॉप को रख सकते है इसमे 1 ही कलर का 1 फैन और 1 USB पोर्ट मिलता है जिसके जरिये कूलिंग पैड को पॉवर दे सकते हैं जिसकी फैन स्पीड 1000 RPM है इसका वजन मात्र 450 ग्राम है अधिक जानकारी व इसको खरीदने के लिए Amazon पर जा कर चेक कर सकते हैं।
Conclusion
मार्केट में कई तरह के लैपटॉप कूलिंग पैड मिलते हैं जिसकी कीमत और फीचर अलग-अलग होते हैं पर इस पोस्ट के जरिये आपको जितने भी लैपटॉप कूलिंग पैड बताये गये हैं वो सारे 500 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट कूलिंग पैड हैं जो कि लैपटॉप को कूल कर सकते है यदि आपके पास कोई गेमिंग लैपटॉप है जो ज्यादा ही गर्म होता है तो उसके लिए एक से ज्यादा फैन वाला कूलिंग पैड ही लेना चाहिए लेकिन आपके पास थिन एण्ड लाइट लैपटॉप है तो उसके लिए Cooling Pad न लेकर Laptops Stand लेना चाहिए पर इस पोस्ट में बताये गये सभी कूलिंग पैड को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कहीं से भी खरीदा जाकता है।
इसे भी देखिए-