Best Gaming Cabinet Under 2500: पच्चीस सौ रुपये सें भी कम में मिलने वाले बेस्ट गेमिंग केबिनेट

गेमिंग पीसी बिल्ड करने जा रहे हो वो भी बजट में, और सस्ते में RGB Cabinet चाहिए तो इस लेख में आप जानेगें Best Gaming Cabinet Under 2500 के बारे में जो आती है 4 RGB Fans और आकर्षक लुक के साथ जिन्हें आप घर बैठे ऑनलाइन सें खरीद सकते हैं। देखिए गेमिंग केबिनेट तो कई प्रकार के होते हैं बजट से लेकर फ्लैगशिप तक जो कि बाजार में उपलब्ध हैं ऐसे में जिनका बजट कम है और जो Gaming PC Build Under 30K को रिसर्च करके ही PC Build कर रहें हैं वो मँहगी केबिनेट के बारे में सोचते भी नहीं पर 2500 के नीचे भी कई सारे केबिनेट आते हैं जिनको आप अपने बिल्ड में लगा सकते हो इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पओगें सबसे बेस्ट केबिनेट के बारे में जो नीचे बतायी गयी हैं।

Ant Esports Elite 1100

Best Gaming Cabinet Under 2500
Ant Esports Elite 1100 Featuers and Deatils

यह एक ऐसा गेमिंग केबिनेट हैं जिसे Best Gaming Cabinet Under 2500 कहना गलत नही होगा क्योकि इसमें प्री इंस्टॉल 120mm के 4 Rainbow Effect वाले फैन मिलते है यह गेमिंग केबिनेट Micro ATX और ITX मदरबोर्ड को सपोर्ट करता है साथ ही आप इसमें Sata SSD और 3.5 HDD को लगा सकते हो Input/Output Port में 1×USB 3.0, 2×USB 2.0 के पोर्ट और 3.5mm ऑडियो और माइक्रोफोन के पोर्ट मिल जाते हैं साथ ही लुक को बेस्ट बनाने के लिए साइड में Temperd Glass दिया गया है लेट्स्ट प्राइस के लिए आप Amazon पर जा कर चेक कर सकते हैं।

Frontech Nico

Best Gaming Cabinet Under 2500
Frontech Nico Featuers and Deatils

Ant Esport के केबिनेट की तरह ही इसमें भी प्री इंस्टॉल 120mm के 4 RGB Fans मिलते है यह गेमिंग केबिनेट ATX और Mini ITX मदरबोर्ड को सपोर्ट करता है साइड में Glass Pannel दिया गया है साथ ही इसमें Sata SSD और 3.5 HDD को लगा सकते हैं I/O Port में 1×USB 3.0, 2×USB 2.0 के पोर्ट और 2 3.5mm ऑडियो और माइक्रोफोन का पोर्ट मिल जाता हैं बेस्ट बजट में आने वाले इस गेमिंग केबिनेट को आप Amazon से खरीद सकते हैं।

Frontech Iris

Best Gaming Cabinet Under 2500
Frontech Iris Featuers and Deatils

इस केबिनेट की बाकी डिटेल्स जानने से पहले आपको ये पता जरुर होगा कि Best Gaming Cabinet Under 2500 की कैटेगरी में केबिनेट तो बहुत सारे मिल जाते है पर गेंमिग केबिनेट का मतलब ही यही होता है कि उसमे कम से कम 4 RGB Fans जरुर लगे होने चाहिए पर कोई ब्रान्ड 4 फैन से ज्यादा किसी भी केबिनेट में नही देता है यदि आपको 4 से ज्यादा फैन चाहिए तो अलग से लगाने पड़गें बाकी सब की तरह इसमें प्री इंस्टॉल 120mm के 4 RGB वाले फैन मिलते है यह गेमिंग केबिनेट ATX और Mini ATX मदरबोर्ड को सपोर्ट करता है साथ ही आप इसमें Sata SSD और 3.5 HDD को लगा सकते हो Input/Output Port में 1×USB 3.0, 2×USB 2.0 के पोर्ट और 2 3.5mm ऑडियो और माइक्रोफोन के पोर्ट मिल जाते हैं इसके भी साइड में Temperd Glass दिया गया है 3 किलोग्राम के इस केबिनेट को Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं।

Conclusion

किसी भी पीसी केबिनेट के में एयर इनटेंक और ऑउटलेट के लिए फैन का होना जरुरी होता हैं नॉर्मल काम के लिए पीसी में एक फैन से काम चल जाता हैं पर गेमिंग पीसी के लिए कम से कम 4 फैन होने चाहिए और उनमें RGB है तो लुक और भी बेहत्तर हो जाता है पर जिनका बजट ही 20 से 25 हजार के पीसी को बिल्ड करने का है उनको सस्ता केबिनेट ही लेना चाहिए क्योकि बजट PC में जो प्रोसेसर लगा होगा वो इतना हीट नही करेगा जिसमें 4 फैन की जरुरत हो आप एक फैन वाला केबिनेट भी लगा सकते हैं।

इसे भी देखिए-


 

 

 

Leave a comment