Site icon Technology Jankari

Best Laptop Stand Under 500: पाँच सौ रुपये से कम में आने वाले सबसे बेहत्तरीन लैपटॉप स्टैण्ड

Best Laptop Stand Under 500

Best Laptop Stand Under 500

ऑफिस या घर में लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं और आपको एक बेहत्तरीन लैपटॉप स्टैण्ड की जरुरत है तो इस पोस्ट में आप जान पायेंगे Best Laptop Stand Under 500 के नाचे कौन-कौन से लैपटॉप स्टैण्ड आते हैं और उनके फीचर क्या-क्या होने वाले हैं देखिए स्टुडेन्ट से लेकर प्रोफेशनल तक सभी लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए लैपटॉप को टेबल पर रखना जरुरी होता है जो लोग एक दिन में 7-8 घण्टे केवल लैपटॉप के कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल करके ही काम करते हैं खासकर जो लोग टायपिंग का काम करते हैं उनके दिमाग में ये बात जरुर आती है कि एक एक्सटर्नल कीबोर्ड और माउस लगा लेना चाहिए और जब वो ये कर लेते हैं तो उनका मन करता हैं लैपटॉप की हाइट बढ़ाने के लिए ताकि डेस्कटॉप की फिलिंग आये साथ ही कमर और गर्दर में किसी तरह का दर्द न हो और उनके काम आसानी से जल्दी-जल्दी हो, इसलिए वो एक लैपटॉप स्टैण्ड को लेने का मन बना लेते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और मैं आपको बताता हूँ Best Laptop Stand Under 500 के बारे में जो इस प्रकर है-

STRIFF FLSB Laptop Stand

STRIFF FLSB Laptop Stand

STRIFF के तरफ से आने वाला ये लैपटॉप स्टैण्ड Best Laptop Stand Under 500 की कैटेगरी का सबसे सस्ता लैपटॉप होने वाला है ब्लैक कलर में आने वाला यह लैपटॉप स्टैण्ड प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है जिसकी हाईट को 8 एंगल तक कम ज्यादा किया जा सकता है इसका डायमेंन्शन 26×23×3 सेंटीमीटर का है और वेट मात्र 300 ग्राम का है जिसमें आप 15.6 इंच तक के सभी लैपटॉप जैसे- मैकबुक, विंडो, थिन एण्ड लाइट हल्के लैपटॉप को रखकर युज कर सकते हो साथ ही आप Amazon पर जाकर कीमत और अधिक डिटेल्स चेक कर सकते हो।

Striff Laptop Tabletop Stand

Striff Laptop Tabletop Stand

इस पोस्ट में जो Best Laptop Stand Under 500 की कैटेगरी है उसमें जो दूसरा लैपटॉप स्टैण्ड है वो ‎STRIFF की तरफ से सिल्वर कलर में आता है यह लैपटॉप स्टैण्ड पूरा एल्युमिनियम से बना है जिसका डायमेंन्शन 17×24×14 सेंटीमीटर का है और वेट मात्र 260 ग्राम है आप 15.6 इंच तक के सभी लैपटॉप जैसे- मैकबुक, विंडो, थिन एण्ड लाइट और गेमिंग वाले आसानी से बिना किसी प्रॉब्लम से रखकर युज कर सकते हो साथ ही इसको एक फोन और टैबलेट स्टैण्ड की तरह यूज किया जा सकता हैं पोर्टेबल और एडजस्टेबल होने के कारण इसे कम से कम जगह में रख और कहीं भी ले जा सकते हैं आप Check on Amazon पर Click करके कीमत और अधिक डिटेल्स जान सकते हैं।

Zebronics-NS1500 Laptop Stand

Zebronics-NS1500 Laptop Stand

बेस्ट बजट में आने वाले Best Laptop Stand Under 500 की जो ये कैटेगरी है उसमें कई सारे अच्छे लैपटॉप स्टैण्ड आ जाते है ZEBRONICS‎ का ये लैपटॉप स्टैण्ड ब्लैक कलर में आता है यह लैपटॉप स्टैण्ड ABS Material से बना है जिसमें Anti-slip silicon rubber pads दिए गये हैं जिसका डायमेंन्शन 25.1×4.5×2 सेंटीमीटर का है और वेट मात्र 170 ग्राम का है साथ ही 7 adjustable levels दिए गये हैं जिनका युज करके हाईट को कम-ज्यादा कर सकते हैं साथ ही 5 किलोग्राम और 15.6 इंच तक के सभी लैपटॉप इसमें रख सकते हैं इसके अलावा आप इसको फोन और टैबलेट स्टैण्ड की तरह भी युज कर सकते हैं पोर्टेबल और एड्जस्टेबल होने के कारण इसे भी कम से कम जगह में रख और कहीं भी ले जा सकते हैं आप Check on Amazon पर Click करके कीमत और अधिक डिटेल्स के बारे में जान सकते हैं।

Portronics My Buddy K Portable Laptop Stand

Portronics My Buddy K Portable Laptop Stand

‎Portronics कम्पनी के My Buddy K सीरिज का लैपटॉप स्टैण्ड पूरा सिलिकॉन और एल्युमिनियम से बना है जिसका डायमेंन्शन 24×16×5.5 सेंटीमीटर का है ग्रे कलर ऑप्शन में आने वाले इस लैपटॉप स्टैण्ड का वेट मात्र 281 ग्राम है इसमें भी आप STRIFF के लैपटॉप स्टैण्ड की तरह 15.6 इंच तक के सभी लैपटॉप जैसे- मैकबुक, विंडो, थिन एण्ड लाइट और गेमिंग वाले रखकर यूज कर सकते हो साथ ही इसको एक फोन और टैबलेट स्टैण्ड की तरह यूज किया जा सकता हैं पोर्टेबल और एडजस्टेबल होने के कारण इसे आप कम जगह में रख और कहीं भी ले जा सकते हैं आप Check on Amazon पर Click करके कीमत और अधिक डिटेल्स के बारे में जान सकते हैं।

STRIFF Adjustable Laptop Tabletop Stand Patented Riser Ventilated

STRIFF Adjustable Laptop Tabletop Stand Patented Riser Ventilated

अब बात करते हैं Best Laptop Stand Under 500 की कैटेगरी में आने वाले लास्ट लैपटॉप स्टैण्ड के बारे में जो कि STRIFF कम्पनी का ही लैपटॉप स्टैण्ड है ब्लैक कलर में आने वाला यह लैपटॉप स्टैण्ड पूरा हार्ड प्लास्टिक से बना है जिसका डायमेंन्शन 29×3.2×36.6 सेंटीमीटर का है और वेट 771 ग्राम का है जो लोग लैपटॉप स्टैण्ड का इस्तेमाल केवल अपने घर या ऑफिस में करते हैं मतलब जिनको पोर्टेबल लैपटॉप स्टैण्ड नही चाहिए और एक ही जगह पर रखकर लैपटॉप का यूज करना हैं उनके लिए यह लैपटॉप स्टैण्ड एक बेहत्तर विकल्प हो सकता है पर  इसकी हाईट तो कम ज्यादा की जा लकती हैं पर दूसरे लैपटॉप स्टैण्ड की तरह साइज कम नही कर सकते हैं लेकिन इसके साथ एक फोन स्टैण्ड मिल जाता है जिसे रिमूव ही किया जा सकता है इसका हैवी वेट और हार्ड प्लास्टिक होने के कारण इसमें आप 17 इंच तक के लैपटॉप को रखकर युज कर सकते हैं लेटेस्ट प्राइस के बारे में जानने के लिए Amazon पर Click करें।

Conclusion

इस पोस्ट में बताये गये सारे लैपटॉप स्टैण्ड आप ऑनलाइन खरीद सकते हो पर लैपटॉप स्टैण्ड खरीदने से पहले आपको अपने लैपटॉप के वेट को चेक कर लेना चाहिए जिन लोगो के पास थिन और लाइट वेट लैपटॉप है वो ऊपर बताये गये किसी भी लैपटॉप स्टैण्ड को खरीद सकते हैं पर जिनके पास गेमिंग लैपटॉप है उनके लिए लास्ट में बताया गया STRIFF सही रहेगा वही जो लोग गेमिंग करना पसंद करते हैं उनके पास एक हैवी लैपटॉप है और वो काफी गर्म होता है तो उनके लिए कूलिंग पैड को लेना सही रहेगा क्योकि यह लैपटॉप स्टैण्ड का काम भी करेगा और कूलर का भी जिससे लैपटॉप गर्म नहीं होगा।

इसे भी देखिए-


 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version