कम्प्युटर और लैपटॉप का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है काम के साथ ही मनोरंजन भी जरुरी होता है पर बिना किसी स्पीकर के सारा मजा बेकार हो जाता हैं इसलिए इस पोस्ट में आप जानोगें best pc speakers under 500 के बारे में जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं देखिए आज के इन्टरनेट के जमाने में हर ज्यादातर लोग कम्प्युटर का ही यूज करके काम करते हैं स्टुडेन्ट से लेकर प्रोफेशनल तक सभी के काम में डेस्कटॉप या लैपटॉप की एक अहम भुमिका होती हैं साथ ही लोग कम्प्युटर में ही अपना मनोरंजन करना पसंद करते हैं।
Post Contents
Best Pc Speakers Under 500
लोग डेस्कटॉप और लैपटॉप में तो काफी पैसा खर्च करते हैं ऐसे में एक अच्छी ऑडियो के लिए दमदार स्पीकर का होना भी जरुरी होता है डेस्कटॉप में तो स्पीकर लगाने ही पड़ते है रही बात लैपटॉप की उसके लैपटॉप में दम नही होता है गेमिंग या लाउड म्युजिक के लिए भी लोग लैपटॉप में अलग से स्पीकर लगा देते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से पीसी स्पीकर हैं जो आते तो हैं 500 से कम कीमत में पर ऑडियो क्वालिटी देते हैं महँगें स्पीकर की।
Ant Esports GS 150

Pc स्पीकर तो कई सारे है जो फीचर के हिसाब से अलग-अलग कीमत में मिलते हैं पर best pc speakers under 500 की कैटेगरी में कुछ ही ब्रान्ड ऐसे हैं जो सस्ते में अच्छे स्पीकर बनाते हैं जिनमें से एक है Ant Esports वैसे तो इस ब्रान्ड के कई सारे प्रोडक्ट आते है लेकिन 500 रुपये से कम में इसके पीसी स्पीकर मिल जाते हैं जिनमें में से एक हैं GS 150 जो Amazon पर 500 रुपये से कम में मिल जाता है इसमें 3 वॉट के दो स्पीकर्स मिलते हैं जिनमें पॉवर के लिए USB 2.0 और ऑडियो के लिए 3.5mm Aux कनेक्टर दिया गया है साथ ही इसकी केबल में Volume Control भी मिलता है। ब्लैक कलर में आने वाले इस स्पीकर की केबल की लम्बाई 1 मीटर मिलती है
Ant Esport GS 170

Ant Esports की तरफ से आने वाले ये स्पीकर RGB लाइट के साथ आते हैं जो लोग RGB वाले स्पीकर लेना चाहते हैं उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इसमें भी 3 वॉट के दो स्पीकर मिलते हैं साथ ही USB 2.0 और ऑडियो के लिए Volume Control के साथ 3.5mm Aux कनेक्टर दिया गया है इस स्पीकर की केबल की लम्बाई 1.5 मीटर मिलती है कीमत के हिसाब ये बेस्ट RGB स्पीकर माने जाते हैं ब्लैक कलर में आने वाले इन स्पीकर को भी आप 500 रुपये से कम में Amazon से खरीद सकते हो।
Zebronics Zeb-Fame

Zebronics के तरफ से आने वाले ये स्पीकर्स 5 वॉट के आउटपुट के साथ आते हैं जो कि 2.5 वॉट के 2 स्पीकर हैं पॉवर के लिए USB 2.0 और Volume Control के साथ 3.5mm AUX ऑडियो केबल मिलती है जिसे आप डेस्कटॉप और लैपटॉप से आराम सें कनेक्ट कर सकते हो, इन स्पीकर्स का वजन 480 ग्राम का है अधिक जानकारी के लिए आप Amazon कर जा सकते हैं।
Artis Multimedia Speakers

Artis की तरफ से आने वाले ये स्पीकर भी 5 वॉट के ऑडियो आउटपुट के साथ आते हैं जो कि 2.5 वॉट के 2 स्पीकर हैं जिसमें USB 2.0 और 3.5mm ऑडियो केबल मिलती है जिसे आप डेस्कटॉप और लैपटॉप किसी से भी आराम सें कनेक्ट कर सकते हो, यदि आप लैपटॉप को, Laptop Stand पर रखकर यूज करते हो तो इनके साथ एक अलग ही लुक आता है। 500 रुपये से भी कम में मिलने वाले इन स्पीकर्स को आप Amazon से मँगा सकते हो।
Amazon Basics Portable Speaker

Amazon के ही ब्रान्ड के ये स्पीकर्स USB 2.0 और 3.5mm Aux कनेक्टर के साथ आते हैं जिनको आप डेस्कटॉप और लैपटॉप से कनेक्ट करके ऑडियो का मजा ले सकते हो, जो कि 3 वॉट के 2 स्पीकर हैं ब्लैक कलर में आने वाले ये स्पीकर्स हार्ड प्लास्टिक से बने हैं जो Amazon से 500 रुपये से कम में ऑर्डर किये जा सकते हैं।
Conclusion
दोस्तो मैने जितने भी पीसी स्पीकर बताये है वो सब अपने प्राइस के हिसाब से बेस्ट है आपके पास लैपटॉप है और उसके स्पीकर इतने लाउड नही हैं तो आप इनमें से किसी भी स्पीकर को खरीद सकते हैं पर आप एक डेस्कटॉप यूजर है और आपका सिस्टम बड़े रुम में रखा है तो आप ये स्पीकर न लेकर 10 वॉट के पीसी स्पीकर के लिए जा लकते हैं उनकी कीमत इन सभी से ज्यादा होगी पर ऑडियो क्वालिटी और लाउडनेस भी ज्यादा मिलेगी जिसकी RGB के कारण डेस्कटॉप का लुक बेहत्तर हो जाता है।
अधिक जानकारी के लिए आप इस विडियो को देख सकते हैं-