Site icon Technology Jankari

Best Samsung Tablet Under 20000: बीस हजार से कम में आने वाला सैमसंग का सबसे बेहत्तर टैबलेट

Best Samsung Tablet Under 20000

Best Samsung Tablet Under 20000

आज-कल हर किसी को अपने काम को करने के लिए कम्प्युटर की जरुरत होती है कोई लैपटॉप पर काम करना पसंद करता हैं तो किसी को डेस्कटॉप पसंद होता है पर इनका यूज हर जगह ले जाकर नही कर सकते हैं ऐसे में टैबलेट ही एक ऐसा डिवाइस है जिसको कहीं भी ले जाकर काम किया जा सकता है स्टूडेन्ट्स से लेकर प्रोफेशनल लोग भी इसको पसंद करते है क्योकि इसका साइज छोटा होने के साथ ही कई सारे फिचर्स मिलते है जिनसे गेमिंग, विडियो एडिटिंग, कॉनटेंट राइटिग या रिडिंग जैसे कई सारे काम आसानी से किए जा सकते हैं जो लोग सोशल मीडिया का यूज करना चाहते हैं उनको बड़ी डिसप्ले का मजा मिल जाता है भारतीय बाजार में कई सारे कम्पनी के टैबलेट मिल जाते हैं पर आप यदि सैमसंग का टैबलेट लेना चाहते हैं और आपका वजट बीस हजार से कम है तो मैं आपको बताऊँगा Best Samsung Tablet Under 20000 के बारे में जो सैमसंग की एक ऐसी टैबलट है जो सस्ती होने के साथ ही बेहत्तर फिचर देती है Buy Now पर क्लिक करके खरीद सकते हैं और जिसका नाम है-

Samsung Galaxy Tab A9+

देखा जाए तो Best Samsung Tablet Under 20000 की कैटेगरी में इससे अच्छा दूसरा टैबलेट नही है जिन लोगो को सिर्फ सैमसंग का ही टैबलेट चाहिए ये उनके लिए एक बेहत्तर विकल्प हो सकता है क्योकि सैमसंग के जो प्रीमियम सीरीज के टैबलेट हैं वो काफी महँगें होते हैं तो चलिए जान लेते हैं इस टैबलेट के सारे फीचर्स और डिटेल के बारे में जो इस प्रकार है-

Best Samsung Tablet Under 20000

Feature and Specification

Display: Samsung Galaxy A9 Plus में 11 इंच की TFT LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजुल्युशन 1200×1920 पिक्सल है जिसका रेशियो 16:10 का है जो 90Hz रिफ्रश रेट और 206 पिक्सल डेन्सिटी के साथ आती है।

Processor: इस टैबलेट में Qualcomm Smapdragon का 695 प्रोसेसर मिलता हैं जो कि एक 6nm आरकिटेक्चर पर बना 5जी प्रोसेसर है जिसमे 8 कोर मिलते है साथ ही गेमिंग के लिए Adreno 619 GPU मिलता है।

Memory: यह टैबलेट 4 और 8 जीबी रैम, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है के साथ मार्केट में उपलब्ध है आप अपने जरुरत के हिसाब कोई सा भी ले सकते हैं।

Camera: इसमें 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है दोनो ही कैमरो से आप 1080p, 30fps की विडियो रिकॉर्डिग कर सकते हैं।

Operating System: इस टैब में Android 13 मिलता है जो सैमसंग के One UI 5.1 पर चलता है जो कि अपडेट आने पर लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और युजर इन्टरफेस पर किया जा सकता है।

Design: Samsung Galaxy A9 Plus का फ्रेम और बैक पैनल मेटल का मिलता है यह टैबलेट 6.9 mm पतला और 510 ग्राम भारी है।

Sensors: सैमसंग के इस बजट टैबलेट में Accelerometer, Gyroscope, Proximity और Campass जैसे सारे सेन्सर्स मिलते है।

Port: पोर्ट की बात करे तो इसमें चार्जिग के लिए टाइप-सी पोर्ट, मेमोरी कार्ड लगाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है ऑडियो के लिए 3.5mm का जैक दिया गया है साथ ही इसमें चार स्पीकर दिये गये हैं।

Connectivity: Samsung Galaxy A9 Plus सिर्फ वाई-फाई और 5जी+वाई-फाई दोनो ही वेरिएंट में आता है इसके अलावा ब्लूटूथ 5.1 का भी सपोर्ट दिया गया है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

Battery: सैमसमग के इस टैबलेट में 7040mAh की नॉन रिमुवबल लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलती है जो कि अधिकतम 15 वॉट के चार्जर को सपोर्ट करती है इस टैबलेट के साथ USB Cable और SIM Tray Ejector Pin तो मिलता है पर चार्जर नही मिलता है।

Conclusion

भारतीय बाजार में कई सारी कम्पनियां टैबलेट को बेचती हैं जिनमे बजट से लेकर प्रीमियम कैटेगरी के टैबलेट होते है पर कुछ ही टैबलेट ऐसे है जो अपनी कीमत पर खरे उतरते है आपको पहले अपना जरुरत को समझना होगा फिर अच्छी तरह रिसर्च करने के बाद एक को सिलेक्ट करना होगा फिर वह ऑनलाइन या ऑफलाइन जहाँ सही कीमत में मिले वहाँ से खरीदना चाहिए वैसे तीस हजार से कम में Best Gaming Tablets भी उपलब्ध है जिनमें हाई-एड गेमिंग की जा सकती है।

इसे भी देखिए-


 

 

 

Exit mobile version