Site icon Technology Jankari

Best smartphone brands in india 2024: भारत में किस ब्रान्ड के स्मार्टफोन सबसे बढ़िया होते हैं?

Best smartphone brands in india 2024

Best smartphone brands in india 2024

हर कोई स्मार्टफोन को यूज करता हैं क्योकि फोन सबकी जरुरत बन चुका है हो भी क्यो न क्योकि आज की टेक्नोलॉजी ने बहुत उन्नति कर ली है स्टुडेन्ट्स से लेकर प्रोफेशनल तक हर किसी के पास एक से बढ़कर एक फोन देखने को मिल जायेगें और लोग लेटेस्ट फोन का यूज करना ही पसंद करते हैं कोई बजट फोन को खरीदना पसंद करता हैं तो कोई मिड रेंज से लेकर फ्लैगशिप के फोन को पसंद करता है भारतीय बाजार में कई सारे स्मार्टफोन ब्रान्ड हैं पर सभी ब्रान्ड के फोन एक जैसे नही होते हैं और कीमत भी एक जैसी होती है पर फिर भी फीचर एक जैसे नही मिलते हैं जब आप एक फोन को खरीदने के लिए जाते हैं तो आपके मन में ये ख्याल जरुर आता होगा कि किस ब्रान्ड का फोन लेना चाहिए और कौन सा ब्रान्ड कम कीमत में ज्यादा फिचर को देता हैं या फिर आपका जो बजट हैं उस बजट के हिसाब से किस कम्पनी का फोन सही रहेगा पढ़ते रहिये नीचे ऐसे ही सवालो के जबाव दिये गये हैं।

Smartphone Brand in India

Best smartphone brands in india 2024 भारतीय बाजार में कई ब्रान्ड हैं जो स्मार्टफोन को बेचते हैं ऐसे में एक Best smartphone brands in india 2024 में कौन सा है इसका जवाब किसी एक ब्रान्ड के पक्ष में नही हैं क्योकि सभी ब्रान्ड के फोन की क्वालिटी और फीचर एक जैसे ही मिलते हैं बस फर्क होता है तो सिर्फ कीमत का यदि किसी ब्रान्ड के फीचर ज्यादा हैं और क्वालिटी अच्छी है तो उसकी कीमत भी ज्यादा होगी। Apple, Samsung, Oneplus, Xiaomi, Vivo, Oppo, Realme और Redmi, Poco जो कि Xiaomi का ही सबब्रान्ड है और Iqoo जो Vivo का सबब्रान्ड है इन सभी को लोग जानते हैं और ज्यादातर इन्ही के फोन का इस्तेमाल भी करते हैं ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक इनके फोन आसानी से मिल जाते हैं पर इसके अलावा कुछ फोन ब्रान्ड ऐसे भी हैं जो ज्यादा फेमस तो नही हैं पर स्मार्टफोन बाजार में अच्छी पकड़ बनाये हुए हैं जैसे- Moto, Infinix, Itel, Tecno, Lava, Nokia, Honor और भी बहुत सारे, ऐसे में जिन लाेगो के पास फोन की ज्यादा जारकारी नही होती है वो किसी दोस्त, रिस्तेदार या फिर दुकानदार के कहने पर किसी भी बान्ड का फोन खरीद लेते हैं।

How to Choose Perfect Smartphone Brand

Best smartphone brands in india 2024

भारत में Best smartphone brands in india 2024 कौन सा हैं? तो जान लेते हैं इसके बारे में देखिए यदि आप एक स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं और आप ये सोच रहें हैं कि जो भी बेस्ट या परफेक्ट ब्रान्ड हैं उसी का फोन खरीदूगाँ तो ऐसा करना उचित नही होगा लोग अक्सर महँगे फोन ब्रान्ड को ही बेस्ट समझ लेते हैं पर ऐसा नही हैं जिस कम्पनी की ब्रान्ड वैल्यू ज्यादा होती है उसके फोन भी महँगे होते हैं पर ब्रान्ड वैल्यू और महँगे फोन उस ब्रान्ड को बेस्ट ब्रान्ड नही बनाते हैं तो फिर कैसे जाने कि बेस्ट स्मार्टफोन ब्रान्ड कौन सा हैं चलिए बताता हूँ जो भी ब्रान्ड कम कीमत में ज्यादा फीचर और क्वालिटी देता है वो बेस्ट होता हैं उदाहरण के लिए समझ लेते हैं कि आपको एक स्मार्टफोन खरीदना हैं और आपका जो बजट है वो पन्द्रह हजार का है अब एक-दो ब्रान्ड को छोड़ दिया जाये तो लगभग सभी ब्रान्ड के फोन इस बजट में मिल जायेंगें पर जो भी ब्रान्ड ज्यादा अच्छे फीचर और अच्छी क्वालिटी का फोन देगा वो ब्रान्ड बेस्ट माना जायेगा ये नियम हर बजट के फोन पर लागू होता हैं। इसके अलावा यदि आप किसी भी ब्रान्ड का फोन यूज करते हैं और आपको वो ही ब्रान्ड के फोन अच्छे लगते हैं तो ये आपकी पसंद और पर्सनल च्वाइस हो सकती है।

How to Buy a Smartphone

आपने ये तो जान लिया कि Best smartphone brands in india 2024 कौन-कौन से हैं और आप किसी भी ब्रान्ड का फोन खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको फैसला लेना होगा कि किस ब्रान्ड का फोन आप खरीदना चाहते हो उसके बाद ये देखिये कि आपका बजट कितना हैं अब आपको ये पता लगाना होगा कि आपके बजट के अन्दर कौन-कौन से फोन आते हैं अब आप उसके फीचर को देखिए और पता लगाइये कि आपके अनुसार किस मॉडल में वो फिचर हैं जो आपको चाहिए बस अब ऑनलाइन Amazon, Flipkart या ऑफलाइन जहाँ भी वह फोन सस्ता हो वहाँ से खरीद लीजिए सिर्फ आपको इस बात का ध्यान रखना हैं कि फोन वही और सील पैक होना चाहिए कई बार दुकानदार के पास फोन न होने पर आपको दूसरा फोन देने की कोशिश करता हैं। जो आपके बजट में तो होता हैं पर फीचर एक जैसे नही होते हैं।

Conclusion

भारतीय बाजार में ब्रान्ड बजट से लेकर फ्लैगशिप तक फोन को बेचते हैं जबकि सच्चाई ये हैं कि दुनिय के हर सस्ते-महँगें फोन के फीचर एक जैसे ही होते हैं जो काम एक लाख के फोन से किया जाता है वही काम दस हजार के फोन से भी कर सकते हैं  वो बात अलग है फीचर की क्वालिटी में फर्क आ सकता हैं ऐसे में जिन लोगो के पास अधिक पैसा होता हैं वो तो महँगा फोन ही खरीदते हैं पर जिन लोगो के पास ज्यादा पैसा नही हैं वो भी महँगा फोन खरीदने की इच्छा रखते है पर ऐसा नही करना चाहिए आप अपनी जरुरत को समझिए और महँगा फोन लेने से बचिए।

इसे भी देखिए-


 

 

 

Exit mobile version