Site icon Technology Jankari

Best VI Recharge plan with 1 year validity: एक साल की वैलिडिटी वाला वी का सबसे बढ़िया रिचार्ज प्लान

best VI Recharge plan with 1 year validity

best VI Recharge plan with 1 year validity

मोबाइल फोन की जरुरत हर किसी को है कोई अपने काम के लिए फोन का उपयोग करता है तो कोई केवल अपना मनोरंजन करने के लिए और कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और यूटुब जैसे सोशल मीडिया का उपयोग किए बिना नींद नही आती है पर सभी को करने के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता पड़ती ही है ऐसे में आपके पास एक सिम कार्ड होना जरुरी होता है आप अपने एरिया के नेटवर्क कवरेज के हिसाब से किसी भी कम्पनी का सिम कार्ड खरीद सकते हैं और उसमें रिचार्ज कराकर उपयोग कर सकते हैं पर आपके मन में कभी न कभी ये ख्याल आया होगा कि मुझे ऐसा कौन का रिचार्ज करना या फिर कराना चाहिए जो सस्ता भी हो डाटा भी ज्यादा मिले और चले भी ज्यादा दिनो के लिए तो आपके पास VI (idea) का सिम है और आपके क्षेत्र में वी का नेटवर्क भी ठीक है तो में आपके लिए लाया हूँ Best VI Recharge plan with 1 year validity एक ऐसा रिचार्ज प्लान जो आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

क्या है रिचार्ज प्लान?

Best VI Recharge plan with 1 year validity जैसा कि आप जानते हैं कि में बात कर रहा हूँ best VI Recharge plan with 1 year validity के बारे में तो वो रिचार्ज प्लान है 1799 और 2999 रुपये का वैसे तो वी के 28 दिनो से लेकर 365 दिनो तक के कई सारे रिचार्ज प्लान हैं जिसमें फिचर फोन के लिए अलग और स्मार्टफोन के लिए अलग हैं जिनमें 239, 299, और 479 रुपये का रिचार्ज ज्यादातर लोग कराते हैं वहीं अगर फीचर फोंन की बात करें तो 155 और 179 रुपये का रिचार्ज कराया जाता है पर सोचने वाली बात यह है कि ये जो 28 और 56 दिन के रिचार्ज प्लान हैं इनमें पूरा महीना का वैलिडिटी नही मिलती है उस हिसाब से तो आपको 1 साल में 13 बार रिचार्ज करना पड़ेगा जिसमें आपको पैसे भी ज्यादा देने पड़गे और फायदा भी आपको कम होगा लेकिन अगर आप फिचर फोन में 1799 और स्मार्टफोन में 2999 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो एक बार में आपके पैसें तो ज्यादा जायेगे पर उसका आपको फायदा ज्यादा और ज्यादा दिनों के लिए होगा वो कैसे तो चलिये जान लेते है।

best VI Recharge plan with 1 year validity

रिचार्ज प्लान के क्या हैं फायदें?

वर्तमान समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा हैं इसलिए हम पहले बात करेगें 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान के बारे में इसमे देखिए ये जो रिचार्ज प्लान है इसमे 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी मिलती है ये तो आपको पता ही हैं और सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल मिलती है साथ ही 100 मैसेज प्रतिदिन और 850 जीबी डाटा मिलता है और रात 12 बजें से सुबह 6 बजे तक बिना किसी लिमिट के डाटा का उपयोग कर सकते है या फिर यू कहे कि रात में आप फ्री में इन्टरनेट का यूज कर सकते है इस दौरान आपके 850 जीबी डाटा कोटा में से कोई भी डाटा नही कटेगा अब आपको लग रहा होगा कि एक साल के रिचार्ज के हिसाब से 850 जीबी डाटा बहुत कम है तो मैं बता दूँ कि ऐसा नही है ये जो 850 जीबी डाटा है वो प्रतिदिन के हिसाब से नही है 850 जीबी डाटा को 365 दिन में बाँटेगे तो एक दिन का होता है 2.32 जीबी और यदि आप कभी जयादा और कभी कम डटा का यूज करगें फिर भी आपका डाटा दिन कम होने के साथ ही बढ़ता चला जायेगा और कमाल की बात तो यह है कि डेली डाटा की कोई लिमिट न होने के कारण जरुरत पड़ने पर 2.32 जीबी से ज्यादा डाटा का यूज कर सकते हो और यदि 2999 रुपये को 13 महिने में बाँटे तो एक महीने का 230 रुपये मात्र ही होता है तो देखा जाए तो ऐसा कोई रिचार्ज प्लान नही है जो 230 रुपये में 2.32 जीबी डेली डाटा और रात में अनलिमिडेड डाटा मिलें।

अब बात करते है कि जो फिचर फोन का इस्तेमाल करते है उनके लिए 1799 रुपये का रिचार्ज प्लान क्यों सबसे अच्छा है इस रिचार्ज में भी आपको 365 दिन की वैलिडिटी और सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल मिलती हैं साथ ही 3600 मैंसेज और 24 जीबी डाटा मिलता है अब फीचर फोन का यूज करने वाले नेट का यूज करेंगें नहीं ऐसे में 24 जीबी डाटा खर्च नही होगा तो डाटा की भी कोई समस्या नही है और यदि 1799 को 13 महीने में बाँटा जाये तो एक महीने के 138 रुपये होते हैं जिसमें 2 जीबी डाटा भी प्रति महिने के हिसाब से होती है।

निष्कर्स

देखिए ये जो रिचार्ज प्लान है इससे आपको जरुर फायदा ही होगा पर कुछ लोग महीना या फिर 2 महीना का रिचार्ज करना ही पसंद करते हैं या फिर कुछ लोगो के पास दो अलग-अलग ऑपरेटर के नम्बर होते हैं और वो एक समय में एक ही नम्बर पर रिचार्ज करते हैं ताकि दोनो ही सिम चालू रहे अगर आप भी दो सिम का यूज करते हो तो आपको भी ऐसा करना चाहिए।

इसे भी देखिए-


 

 

 

 

 

Exit mobile version