Gaming pc build under 30000: तीस हजार के नींचे गेमिंग पीसी बिल्ड करें इन गजब के कम्पोनेन्ट्स के साथ

हर कोई कम्प्यूटर के जरिये अपना काम करना चाहता है, हाँ बात भी सही हैं आखिर इन्टरनेट का जमाना हैं किसी को टैपटॉप पसंद है तो कोई डेस्कटॉप पर काम करना पसंद करता हैं पर सभी को काम के साथ-साथ मनोरंजन भी चाहिए ऐसे मे कोई तो सोशल मिडिया से काम चला लेता है और किसी गेम खेलना हैं और जब बात आती है गेमिंग पीसी बिल्ड करने की तो सभी को अपना बजट तो पता होता हैं पर उस बजट में बेस्ट पीसी पीर्ट कौन-कौन से हैं इसकी जानकारी नही होती है अगर आपका बजट तीस हजार है तो इस लेख के माध्यम से आप जानेगे कि Gaming pc build under 30000 में कौन-कौन से बढ़िया पार्ट इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

SR No.PartsPart Name/ModelPrice check link
1ProcessorAMD Ryzen 5 5600GCheck Price
2MotherboardMSI B450M Pro-Vdh MaxCheck Price
3RamCorsair Vengeance LPX Check Price
4SSDWD Blue SN570 NVMeCheck Price
5Power SupplyAnt Esports VS500LCheck Price
6PC CabinetAnt Esports Elite 1000 PS Mid TowerCheck Price

Gaming PC Build Under 3000

Processor

तीस हजार से कम गेमिंग पीसी के लिए AMD Ryzen 5 5600G का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता हैं इस प्रोसेसर में अलग सें ग्राफिक्स कार्ड लगाने की आवश्यकता नही पड़ती हैं क्योकि ये Radeon Vega Graphics के साथ आता हैं इसमे 6 कोर 12 थ्रेड और 19 एमबी की कैश मेमोरी हैं जो 3.9GHz से 4.4GHz की अधिकतम फ्रेकवेन्सी पर कार्य कर सकता हैं जो Dual Band DDR4 3200MHz की रैम को सपोर्ट करता हैं साथ ही इसमें 65 वॉट की पॉवर TGP मिलती हैं Gaming pc build under 30000 के हिसाब ये प्रोसेसर सबसे अच्छा माना जाता हैं इसे आप Best CPU Under 30000 भी कह सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप AMD की Official Website पर जा सकते हैं।

Moterboard

MSI B450M Pro-Vdh Max एक गेंमिग मदरबोर्ड की कैटेगरी में आता हैं कम बजट के पीसी बिल्ड में ज्यादातर इसका इस्तेमाल किया जाता हैं ये AM4 Socket के साथ आता हैं जो AMD के Ryzen 1st, 2nd और 3rd जनरेशन यानी 1000 से 5000 सीरीज के प्रोसेसर को सपोर्ट करता हैं इसमे 4 Ram Slot मिलते है एक NVMe SSD का स्लॉट मिलता है साथ इसमें 4×SATA Port भी दिये गये हैं इनपुट और आउटपुट के के लिए इसमें 2 USB 2.0 और 4 USB 3.0 के पोर्ट दिये गये हैं डिस्प्ले आउटपुट के लिए 1×HDMI, 1× Display Port, 1×VGA मिलते हैं साथ ही RJ45 का एक पोर्ट मिलता हैं अधिक जानकारी के लिए MSI की Offcial Website पर जायें।

RAM

Corsair Vengence

AMD के प्रोसेसर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली RAM Corsair Vengeance LPX है यह रैम 3200MHz में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं आप अपने जरुरत के हिसाब से 8 जीबी से लेकर 32 जीबी तक एक रैम स्टिक से लेकर चार रैम स्टिक तक लगा सकते हैं रैम के बारे में अधिक जानकारी के लिए Official Website पर जाकर Check कर सकते हैं।

SSD

WD NVMe SSD

जो लोग Gaming pc build under 30000 में करना चाहते हैं वो ज्यादातर 250 जीबी से 500 जीबी तक ही NVMe SSD लगाते हैं Western Digital की WD Blue Sn570 NVMe SSD सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने बाली एसएसडी में से एक हैं इसकी अधिकतम स्पीड 3300Mbps हैं जो m.2 PCIe Gen 3 Interface पर कार्य करती हैं आप चाहे तो WD की Official Website पर जाकर और अधिक जान सकते हैं।

Power Supply

Ant Esport 500L PSU

किसी पीसी में उसके लोड के अनुसार ही पॉवर सप्लाई को लगाया जाता हैं क्योकि तीस हजार के बजट में ग्राफिक्स कार्ड लगाना सम्भव नही होता हैं और न ही इतने बजट में HDD भी नही लगा सकते हैं इसलिए 450 वॉट से लेकर 550 वॉट तक पॉवर सप्लाई ठीक रहेगी ऐसे में Ant Esports VS500L Gaming Power Supply Gaming pc build under 30000 के लिए वेस्ट रहेगी ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ Click करें।

PC Cabinet

 

बाजार में कई तरह कें पीसी केश मिलते हैं हमें हमेंशा अपने बजट और जरुरत को ध्यान में रखकर ही कम्प्यूटर केश का चुनाव करना चाहिए Gaming pc build under 30000 के बजट में Ant Esports की तरफ से आने वाली Ant Esports 1000 PS Mid Tower Computer Case ठीक रहेगा अधिक जानकारी के लिए Official Website पर जा सकते हैं।

Conclusion

भारतीय बाजार काफी बड़ा हैं आज के दौर में जो सामान बड़े-बड़े शहरो में मिलता हैं वो सामान छोटे-छोटे शहरो के मार्केंट में भी मिलने लगा हैं Gaming pc build under 30000 के बजट में जो भी कम्प्यूटर के पार्ट बताये गये हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं बस आपको कीमत का विशेष ध्यान रखना हैं जहाँ आपको कम कीमत में मिले वहाँ से खरीदना हैं और अगर आपको पीसी बिल्ड नही करना आता हैं तो किसी स्टोर पर जा सकते हैं।

और पढ़े-

Best Tablets under 30K

Top 5 5G Smartphone Under 15K

What is Thunderbolt Port?

इसे भी देखें-


Leave a comment