आप के पास कोई लैपटॉप या फिर कोई डेस्कटॉप है और आप उस में VN Video Editor Vertical Mode चल रहा है पर आप उसको Landscape Mode में चलाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और जानिए कि How to use VN video editor in landscape mode on laptop/desktop देखिए VN Video Editor स्मार्टफोन की एप हैं जो कि फोन या टैबलेट में इस्तेमाल करने के लिए बनायी गई हैं आप इसे Android और iOS दोनो ही ऑपरेटिग सिस्टम में चला सकते हैं पर आपके पास दूसरा विकल्प नही है और आप VN Video Editor को ही यूज करना चाहते हैं पर समस्या ये है कि VN Video Editor Landscape Mode में नहीं बल्कि Vertical Mode चल रहा है और आप Landscape Mode में चलाना चाहते है तो नीचे बताये गये Steps को किजिए VN Video Editor Landscape Mode में हो जायेगा।

Post Contents
How to use VN video editor in landscape mode on laptop/desktop
VN Video Editor को आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में चलाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले अपने कम्प्युटर में कोई भी Emulator Install करना हैं अगर आप को पता नही हैं कि कौन सा Emulator Best हैं तो आप BlueStacks डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद में प्ले स्टोर पर साईन-इन करके VN Video Editor डाउनलोड कर लेना हैं और यदि आप ये सब करके देख चुकें हैं तो Blue Stacks App Player की Setting पर Click कीजिए उसके बाद Display पर Click कीजिए उसके बाद Display Oriantation में Landscape है तो ठीक है Vertical Show हो रहा हैं तो उसे Landscape कर लीजिए अब Display resolution में 1280×720 पहले से Select हैं तो 1920×1080 वाले Option को Select कर दीजिए और यदि 1920×1080 पहले से Select है तो कुछ नही करना है अब Save changes पर Click करके Setting को जैसे ही Save करेगे तो BlueStacks को Restart करने के लिए एक पॉपअप विन्डो दिखेगी आपके Restart now पर Click कर दीजिए उसके बाद Blue Stacks App Player Restart हो जायेगा अपने VN Video Editor को Open कीजिए अब आपका VN Video Editor Vertical Mode से Landscape Mode में हो जायेगा।

Conclusion
देखिए VN Video Editor वैसे तो फोन में इस्तेमाल करने के लिए बनाई गयी है आपको इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन या फिर टैबलेट में करना चाहिए कम्प्युटर में इस्तेमाल करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर आते है आप उनको अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में इन्स्टॉल कर सकते हैं लेकिन यदि आप VN Video Editor को ही अपने कम्प्युटर में चलाना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि VN Video Editor Landscape Mode मे चले तो उसके लिए आप ऐसा लैपटॉप या मॉनिटर का चुनाव किजिए जिसका Display Resolution Full HD यानि 1920×1080 हो ताकि आपका VN Video Editor बिना किसी समस्या के Landscape Mode में चल सके पर यदि आपके पास Full HD वाला लैपटॉप या मॉनिटर नही है तो जो तरीका मैंने बताया है उसके द्वारा आप अपने VN Video Editor Landscape Mode में चला सकते हैं वैसे मैं बता दुँ कि HD यानि1280×720 वाली डिस्प्ले में ही VN Video Editor Landscape Mode में नही चलता हैं नीचे दिये गये विडियो में प्रैक्टिकल कर के समझाया गया है इसे आप जरुर देखिए।