What is Thunderbolt Port? थंडरबोल्ट पोर्ट क्या है?

आज के इन्टरनेट के जमाने में Computer का Use सब के लिए जरुरी हो गया हैं और ज्यादातर लोग Laptop या Desktop Computer का Use करते है इनमे कई सारे Port दिये गये होते है और सभी को इनके बारे मे पता भी होता है पर आपने कभी न कभी Thunderbolt Port के बारे में जरुर सुना होगा तो सोचने वाली बात ये है कि Thunderbolt Port आखिर होता क्या है और इसका इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है Thunderbolt Port से जुडी बेहतरीन जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढिंऐ देखिए ये जो Thunderbolt Technology है वो Intel की Technology है Apple और Intel दोनो ने साथ में मिलकर 24 फरवरी 2011 में लॉच की थी उस समय यह Technology केवल Macbook में ही इस्तेमाल की जाती थी लेकिन जब Thunderbolt 3 लॉच हुआ तो इसका Support USB-C में दे दिया गया जिससे ये Technology Universal हो गयी Thunderbolt का Use एक ही Port से कई काम करने के लिए किया जाता है इससे आप High Speed Data Transfer कर सकते है इसमें Fast Charging का Support भी मिलता है एक साथ कई Device Connect कर सकते है और इसके जरिए Multipule Monitor और 8K तक Display Output ले सकते है सिर्फ आपके पास USB-C Cable होनी चाहिए जो Thunderbolt को सपोर्ट करती हो।

 

What is Thunderbolt Port?

What is Thunderbolt Port? थंडरबोल्ट पोर्ट क्या है? और यह कैसे काम करता है आज के दौर में हम कई सारे उपकरण जैसे- Desktop Computer, Laptop, TV, Tablet, Smasrtphone और Printer किसी न किसी अन्य उपकरण से जोड़ते है ताकि डेटा भेज और प्राप्त कर सके ये कितना आसान है लेकिन परेशानी तो तब होती है जब अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग पोर्ट यहाँ तक की अलग-अलग केवल का भी इस्तेमाल करना पड़ता है पर क्या हो अगर कि अलग-अलग काम के लिए एक ही पोर्ट और एक ही केवल का इस्तेमाल हो हाँ सही समझा आप ने बिल्कुल इसी तरह से Thunderbolt Port काम करता है  जिस भी पोर्ट में Thunderbolt का सपोर्ट दिया जाता है उसी पोर्ट से इनपुट और आउटपुट दोनो ले सकते है और अलग-अलग उपकरण जोड़ सकते है वर्तमान समय में 2020 से Thunderbolt की चौथी पीढ़ी यानी 4th Generation, Thunderbolt 4 चल रही है पाँचवी पीढ़ी कब आयेगी इसकी जानकारी अभी नही दी गयी है।

How to Identify Thunderbolt Port?

Thunderbolt का सपोर्ट USB-C में दिया गया है पर इसका मतलव ये बिल्कुल नही हुआ की हर टाइप-सी में Thunderbolt का Support होगा क्योकि Computer, Laptop या कोई भी Electronics Device बनाने वाली कम्पनी सभी USB-C Port में Thunderbolt का Support नहीं देती है पर कम्पनी ऐसा करती क्यों है? देखिए Thunderbolt कफी महंगी Technology है इसका Support देने के लिए Extra Components लगाने पड़ते है जिस कारण किसी भी Electronics Device की बढ़ जाती है जिससे कीमत बढ़ती है और किसी भी Product की कीमत बढ़ना कम्पनी के लिए एक चिंता का विषय है पर आपके Device में Thunderbolt का Support है या नहीं इस बारे में जानने के कई तरीके है पर आप दो तरीको से जान सकते हो।

What is Thunderbolt Sign

Thunderbolt Port Sign

अब आप जान चुके होंगें कि Thunderbolt का Support USB-C Port में होता है तो अगर आपके Device के USB-C के साइड में Thunderbolt का Sign है तो आपका Device में Thunderbolt का Support जरुर होगा यदि आपको पता नही है कि Thunderbolt का Sign कैसा होता है तो Thunderbolt का Sign या निशान आसमानी बिज्ली की चमक के सामान होता है आप ऊपर फोटो में देख सकते है

Check Online

आप अपने Device की Specification के बारे में Online Check कर सकते है और पता लगा सकते है कि आपके Device के USB-C Port में Thunderbolt का Support है या नहीं।

Conclusion

Thunderbolt क्या है ये आप जान चुके हैं पर क्या सच में Thunderbolt की आवश्यकता है देखिए अगर आप सिर्फ USB-C Port के जरिये ही अपने Device को Charge करना चाहते हैं, Data Transfer करना चाहते हैं, Display Output लेना चाहते हैं तो बेंशक आपको Thunderbolt की जरुरत हैं और यदि आप अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग Port और Cable Use करते है तो आपको Thunderbolt की आवश्यकता नहीं है।

यह भी देखें-

यह भी पढ़िए-

Best 5G Smartphone  

Best Tablets Under 30000

 

 

Leave a comment