Site icon Technology Jankari

Which is the best tablet for gaming under 30k: तीस हजार सें कम में गेमिंग के लिए सबसे बेहत्तर टैबलेट यही है

Which is the best tablet for gaming

आज के दौर में गेमिंग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा हैं लोग काम के अलावा गेंमिग खेलना पसंद करते हैं ज्यादातर लोग अपने फोन पर ही गेंम खेलते है जो कम टाइम के लिए गेमिंग करते हैं उन्हें कोई प्रॉब्लम नही होती हैं पर लम्बे टाइम तक फोन पर गेंम खेलते रहने पर फोन की स्क्रीन छोटी लगने लगती हैं ऐसे लोग बड़ी स्क्रीन पर गेंम खेलना चाहते है और कम्प्यूटर या टैबलेट खरीदते हैं क्योंकि गेमिंग कम्प्यूटर काफी महँगे होते है और लोग मोबाइल गेंम खेलना चाहते हैं इसलिए टैबलेट खरीदने का मन बना लेते है पर अधिकतर लोगो को पता नही होता हैं कि उनके बजट के हिसाब से बेस्ट गेंमिग टैबलेट कौन सी हैं? ठीक हैं मैं आपको ऐसी ही टैबलेट के बारे में जो सस्ती होने के साथ ही पॉवरफुल भी हैं जिसमें आप 2डी, 3डी और ऑनलाइन जैसे हैवी गेंम आसानी से खेल सकते हो यहाँ तक की BGMI, Call of Duty जैसे गेंम हाई ग्राफिक्स सेटिंग में भी स्मूथ चलते हैं उसकी जो कीमत हैं उस कीमत में उसके जैसी कोई दूसरी नहीं हैं वो टैबलेट हैं श्याओमी कम्पनी की Xiaomi Pad 6 मार्केंट में तो कई सारी टैबलेट उपलब्ध है पर वो काफी महँगी मिलती है पर एक मात्र ऐसी टैबलेट हैं जो सस्ती होने के साथ-साथ बेहतरीन फीचर के साथ आती हैं चलिए जान लेते हैं इस टैबलेट के Feature और Specification के बारे में जो इस प्रकार हैं।

FeatureSpecification
Launch18 April 2023
NetworkWiFi Only
BodyAluminum Body
DisplayIPS, 144Hz, 309ppi, 550 nits, with Corning Gorilla Glass 3 Protection
Rear Camera13 Megapixal
Front Camera8 Megapixal
ProcessorQualcomm Snapdragon 870
GPUAdreno 650
Operating SystemAndroid 13, MIUI Pad 14
Memory6/8GB Ram, 128/256GB Rom
Audio4 Speakers
ConectivityWiFi 802.11, Bluetooth 5.2
SensorsGyroscope, Accelerometer, Proximity
Battery8840mAh
ColorsGrey, Blue

अधिक जानकारी के लिए Official Website पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Feature and Other Details

Body

Xiaomi Pad 6 दमदार एल्यूमिनियम बॉडी के साथ आती हैं मार्केट में इस प्राइस रेंन्ज में कई सारी टैबलेट मिलती हैं जिनका फ्रेंम तो मेटल का होता हैं पर बॉडी प्लास्टिक की होती हैं साईज में बड़ी और भारी होने के कारण गिरने का खतरा हमेशा बना रहता हैं ऐसे में मेटल बॉडी वाली टैबलेट खरीदने में ही समझदारी हैं पर Xiaomi Pad 6 के साथ ऐसा नही होने वाला हैं क्योकि इसका वजन मात्र 490 ग्राम हैं और फ्रेंम और बॉडी दोनो ही मेटल की हैं आपको इसकी बॉडी और वजन को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं

Display

कुछ कंपनी ऐसी भी है जो पैसे तो ज्यादा लेती हैं पर अच्छी डिस्प्ले के नाम पर TFT Display ही देती हैं जिसकी Picture Quality ज्यादा अच्छी नहीं होती हैं और न ही स्क्रीन को तिरछा करके देखने पर ठीक से दिखाई नही देता हैं पर Xiaomi Pad 6 में IPS Display मिलती हैं जो काफी अच्छी डिस्प्ले है इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होती हैं साथ ही इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट 550 Nits की ब्राइटनेस मिलती हैं अच्छी बात यह हैं कि इसमें कॉर्निग गौरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलता हैं तो डिस्प्ले का आसानी से टूटने का डर भी नही रहता है इसके अलावा इसमें 1800×2880 का रेजुलेशन, 16:10 का रेशियो और 309 ppi की पिक्सल डेन्सिटी मिलती हैं।

Camera

फोटो खीचने और विडियो रिकॉर्ड करने के लिए अधिकाँश लोग फोन का ही इस्तेमाल करते हैं टैबलेट के कैमरे से ज्यादा जरुरत पड़ने पर ही ये सब काम किये जाते हैं पर इसका मतलब ये बिल्कुल भी नही कि टैबलेट में अच्छे कैमरे की जरुरत नहीं पड़ती है टैबलेट का यूज आवश्यक डॉक्यूमेंन्ट्स को स्कैन करने और उनका फोटो खीचने के लिए किया जाता हैं वो अलग बात हैं कि फ्रंट कैमरे से सेल्फी भी ले सकते हैं इन्हीं सब बातो को ध्यान में रखकर श्याओमी में टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया हैं जिसके द्वारा सारे काम कर सकते हैं।

Processor and Memory

Xiaomi Pad 6 में Qualcomm का Powerful Octacore Processor Snapdragon 870 जो किसी भी काम को आसानी से कर सकता हैं साथ ही इसमें Adreno 650 GPU मिलता हैं जो बिना लैग किये हाई ग्राफिक्स वाले गेम को आसानी से चला सकता हैं गेमिंग के अलावा सारे काम आसानी से कर सकते हैं 7nm Architecture technology पर होने के कारण कम पॉवर में बेहतर परफॉमेंन्स देता हैं। स्मूथ गेंम प्ले के किए ये टैबलेट 6जीबी और 8जीबी रैम तथा स्टोरेज के लिए 128जीबी और 256जीबी रोम मॉडल में मिल जाते हैं आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी मॉडल खरीद सकते हैं।

Battery

Xiaomi Pad 6 8840 mAh की लीथियम पॉलीमर नॉन रिमूब्बल बड़ी बैटरी मिलती हैं जो लम्बे टाइम तक बैकअप दे सकती हैं 33 वॉट का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही मिलता हैं जिसके द्वारा कम टाइम में फुल बैटरी चार्ज कर सकते हैं।

Conclusion

Which is the best tablet for gaming under 30k देखिए मार्केट में कई तरह की टैपलेट मिलती हैं सबसे पहले आपको अपनी जरुरत को समझना हैं कि आपकी जरुरत कौन सी टैबलेट पूरी कर सकती हैं फिर उसके बारे में आपको रिसर्च करनी हैं और जब आपने अपना मन बना लिया हैं कि आपको यही टैबलेट चाहिए फिर ऑफलाइन और ऑनलाइन उसकी कीमत देखिए जहाँ कम कीमत में मिले वहाँ से खरीद लीजिए।

इसे भी पढ़िए-

Best Tablet Under 30000

Best 5G Smartphone Under 15k

Gaming PC Build Under 30K

Iqoo 12 5G Most Powerful Smartphone

What is Thunderbolt Port?

इसे भी देखिए-


 

 

 

 

 

Exit mobile version