आज के दौर में हर कोई अपने Gaming, Video Editing, Social Media Cunsuption जैसे कामो को करने के लिए Computer, Tablets या Smartphone का Use करता है पर इन सब की बनावट अलग होने के कारण हर जगह सबका इस्तेमाल करना सम्भव नहीं है ऐसे में लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए ऐसे Device का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो हर जगह के लिए उपयुक्त हो तो ऐसे में नाम आता है टैबलेट का इन्ही सब बातो को ध्यान में रखकर आज मैं आपके लिए लाया हूँ Best Tablets Under 30000 जिन्हें आप अपनी आवश्यकतानुसार खरीद सकते है। और आपके लिए Best Tablets कौन सा होगा यह जानने के लिए लेख को पूरा पढ़िऐ।
Post Contents
Best Tablets Under 30000
Tablets और Smartphone बनाने वाली वैसे तो बहुत सारी Company हैं और हर किसी के पास बेहत्तरीन से बेहत्तरीन Tablets हैं पर आज इस लेख के माध्यम से आपको उन Tablets के बारे में जानकारी मिलेगी जो Video Editing से लेकर Gaming तक सब में कमाल की हैं इसके साथ ही आप इनमें YouTube, Facebook, WhatsApp, Instagram जैसे Social Media का इस्तेमाल बड़े ही आराम से कर सकते हो Best Tablets Under 30000 सूची इस प्रकार हैं-
Xiaomi Pad 6
Best Tablets Under 30000: की सूची में जो सबसे पहले Tablets आती है Xiaomi Company की Xiaomi Pad 6 है इस कीमत में इससे बेहत्तर Tablets और दूसरी नहीं हैं आप आँख बन्द करके इसको खरीद सकते हो ये किसी भी काम में आपको निराश नही करेगीं इससे अच्छी दूसरी Tablet Market में 30000 हजार से कम में नहीं मिलेगीं बात करे इसकी Specification के बारे में तो इसमें आपको 11 Inch की IPS Display मिलती है जो 16:10 Ratio, 309ppi, 550 Nits Brightness, और 144Hz Refresh Rate के साथ आती है जो Dolby Vision को Support करती हैं साथ ही इस में आपको Corning Gorilla Glass 3 की Protection दी गयी हैं इस Tablets में Android 13 MIUI 14 Operating System मिलता है और इसको Power देने के लिए Qualcomm Snapdragon 870 Processor दिया गया हैं जो Octacore 7nm पर बना हैं जो Adreno 650 GPU के साथ आता हैं इसमे आपको 13MP का Rear Camera जिसमे 4K 30fps, 1080P 30/60fps और 8MP का Front Camera जिसमे 1080P 30fps का Support मिलता हैं यह 6gb Ram, 128gb Rom और 8gb Ram, 256gb Rom में उपलब्ध हैं इस Tablet में आपको Quad Core Speakers मिलते है साथ ही 8840mAh की Battery मिलती हैं जो पूरे दिन का Backup देने मे सक्षम है 33Watt का Fast Charger मिलता है इसके अलावा ये Black और Blue दो Color Option में मिलती है इसमें 3.5mm Audio Jack नही मिलता है और न ही इसमें Micro SD Card लगा सकते है पर इसमें Accelerometer, Gyroscope, Proximity जैसे सारे Sensors मिलते है। जो इसको एक Best Tablets Under 30000 बनाती हैं।
Redmi Pad
Best Tablets Under 30000 की सूची में जो दूसरे स्थान पर Tablets आती है वो Xiaomi Company की Redmi Pad है इसकी जो कीमत है उस कीमत में इससे बेहत्तर Tablets और दूसरी नहीं हैं ये किसी भी काम को बड़ी ही आसानी से कर सकती है बात करे इसकी Specification के बारे में तो इसमें आपको 10.61 Inch की IPS LCD Display मिलती है जो 220ppi, 400 Nits Brightness, और 90Hz Refresh Rate के साथ आती है इस Tablets में Android 12 MIUI 14 Operating System मिलता है जिसको Android 13 में Upgrade कर सकते है और इसमें Mediatek Helio G99 Processor दिया गया हैं जो Octacore Processor हैं जो 6nm Architecture पर बना हैं जो Mali G57 MC2 GPU के साथ आता हैं इसमे आपको 8MP का Rear Camera जिसमे 1080P 30fps और 8MP का Front Camera जिसमे 1080P 30fps का Support मिलता हैं यह 3gb Ram, 64gb Rom 4gb Ram, 128gb Ram और 6gb Ram, 128gb Rom में मिलता हैं इस Tablet में भी आपको Quad Core Speakers मिलते है साथ ही 8000mAh की Battery मिलती हैं जो पूरे दिन का Backup दे सकती है 18Watt का Charger मिलता है इसके अलावा ये Graphite Gray, Moonlight Silver और Mint Green Color Option में मिलती है इसमें 3.5mm Audio Jack नही मिलता है पर इसमें Micro SD Card लगा सकते है पर इसमें Accelerometer, Gyroscope, Proximity जैसे सारे Sensors मिलते है। साथ ही इसमें WiFi 802.11 Dual Band और Bluetooth 5.2 मिलता हैं यदि आप एक Student हैं और Education Purpose एक सस्ती पर अच्छी Tablet ढूढ रहे हैं तो वेंशक इसके लिए जा सकते हैं ।
OnePlus Pad Go
Best Tablets Under 30000 Smartphone बनाने वाली Company Oneplus ने भी अपनी Budget Tablet Lunch कर दी है जिसका नाम Oneplus Pad Go है ये Gaming, Video Editing जैसे किसी भी काम को बड़ी ही आसानी से कर सकती है बात करे इसकी Specification के बारे में तो इसमें आपको 11.35 Inch की IPS LCD Display मिलती है जो 260 ppi, 400 Nits Brightness, और 90Hz Refresh Rate के साथ आती है इस Tablets में Android 13, OxygenOS 13.2 Operating System मिलता है इसमें Mediatek Helio G99 Processor दिया गया हैं जो Octacore Processor हैं और 6nm Architecture पर बना हैं Gaming के लिए Mali G57 MC2 GPU दिया गया हैं इसमे आपको 8MP का Rear Camera जिसमे 1080P 30fps और 8MP का Front Camera जिसमे 1080P 30fps तक Video Record कर सकते हैं यह 8gb Ram 128gb Rom और 8gb Ram 256gb Rom में मिलता हैं इस Tablet में भी आपको Quad Core Speakers मिलते है साथ ही 8000mAh की Battery मिलती हैं साथ ही 33Watt का Charger मिलता है इसके अलावा ये Twin Mint Color में मिलती है इसमें 3.5mm Audio Jack नही मिलता है पर इसमें Micro SD Card लगा सकते है पर इसमें Accelerometer, Gyroscope, Proximity जैसे सारे Sensors मिलते है। साथ ही इसमें WiFi 802.11 Dual Band और Bluetooth 5.2 मिलता हैं।
Conclusion
Tablets का Use कोई खास काम करने के लिए किया जाता है आप Student हैं और पढ़ाई का काम करने के लिए आपको Tablets की आवश्यकता है और Best Tablets Under 30000 ढूढ रहे हैं आपको Gaming, Video Editing या फिर Social Media का इस्तेमाल करने के लिए चाहिए तो ले सकते है पर आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ज्यादातर Tablets में SIM Card लगाने का Slot नही होता है जिस कारण आप Cellular Call नही कर सकते हो इसमें WiFi मिलती हैं जिससे आप Internet से जुड़कर Facebook, WhatsApp और Instagram जैसे कई Social Media App के द्वारा Call कर सकते हो सिर्फ आपके पास Internet का Sorce होना चाहिए और साथ ही आपको यह ध्यान रखना होगा कि Tablets को आप अपनी जेब में नहीं रख सकते हो।
इसे भी देखिए- Top 5 5G SmartPhone Under 15k