Site icon Technology Jankari

Top 5 Best Tablet For Students Under 10000: दस हजार से कम में मिलने वाले 5 टैबलेट जिन्हे स्टूडेन्ट्स के लिए ही बनाया गया है

Top 5 Best Tablet For Students Under 10000

Top 5 Best Tablet For Students Under 10000

आप एक टैबलेट खरीदना चाहते हो और आपका बजट 10 हजार से कम है तो इस लेख के माध्यम से आप जान पाओगे Top 5 Best Tablet For Students Under 10000 में कौन-कौन से टैबलेट बेस्ट हैं और उनके फीचर और स्पेसिफिकेशन क्या-क्या होने वाले हैं वैसे तो बाजार में कई सारे टैबलेट मिल जाते है जिसकी प्राइस ज्यादा ही रहती है और यदि कोई बजट में टैबलेट लेना चाहता है तो उसके लिए ज्यादा ऑप्शन नही हैं ऐसे में जिनको टैबलेट के बारे में ज्यादा जानकारी नही होती है उनके लिए सही टैबलेट को खरीद पाना काफी मुश्किल हो जाता है इसी को ध्यान में रखकर मैं आपको बताऊगाँ 5 बेस्ट टैबलेट के बारे में जिन्हे आप Amazon या Flipkart कही से भी खरीद सकते हैं।

Introduction

वैसे तो मार्केट में Best Writing Tablets से लेकर Best Gaming Tablets तक, कई तरह की टैबलेट मिल जाते हैं पर जिन टैबलेट के बारे में इस पोस्ट में बताया है वो 10 हजार के नीचे आने वाले Best Android Tablets होने वाले हैं जिन्हें खासकर स्टूडेन्ट्स के लिए ही बनाया गया हैं जिनमें हाई लेवल की गेमिंग या विडियो एडिटिंग तो नही कर सकते पर पढ़ाई के सारे काम आसानी से कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से टैब हैं और उनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन क्या है।

 Lenovo Tab K10

Lenovo Tab K10 Features and Specifications

जैसा कि आपको पता है कि हम बात कर रहे हैं Top 5 Best Tablet For Students Under 10000 के बारे में तो सबसे पहले नाम आता है Lenovo Tab K10 का, वाई-फाई के सपोर्ट के साथ मिलने वाले इस टैब में आपको 10.3 इंच की FHD डिस्प्ले मिलती है 3जीबी रैम और 32जीबी रोम के साथ आने वाली इस टैब में ड्युल स्पीकर मिलते हैं वही 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है 7500mAh बैटरी के साथ इस टैब में Mediatek Helio P22T प्रोसेसर मिलता है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है 460 ग्राम वजन वाले इस टैब को आप Amazon से खरीद सकते है।

Lenovo Tab M9

Lenovo Tab M9 Features and Specifications

Lenovo Tab M9 में आपको 9 इंच की HD डिस्प्ले मिलती है 4जीबी रैम और 64जीबी रोम के साथ आने वाली इस टैब में भी ड्युल स्पीकर मिलते हैं वही 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है 5100mAh बैटरी और Mediatek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है 344 ग्राम वजन वाले इस टैब को आप Amazon से खरीद सकते है।

Samsung Galaxy Tab A8.0

Samsung Galaxy Tab A8.0 Features and Specifications

Samsung की तरफ से आने वाले इस टैब में आपको 8 इंच की HD डिस्प्ले मिलती है 2जीबी रैम और 32जीबी रोम के साथ आने वाली इस टैब में ड्युल स्पीकर मिलते हैं वही 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है 5100mAh बैटरी के साथ आने वाले इस टैब में Qualcomm का प्रोसेसर मिलता है 347 ग्राम वजन वाले इस टैब में आप वाई-फाई के अलावा 4जी सिम कार्ड को भी लगा सकते हैं अधिक जानकारी के लिए Amazon पर जाइये।

Realme Pad Mini

Realme Pad Mini Features and Specifications

Realme Pad Mini जो कि एक Wi-Fi Tablet है इसमें आपको 8.7 इंच की HD डिस्प्ले मिलती है 3जीबी रैम और 32जीबी रोम के साथ आने वाली इस टैब में ड्युल स्पीकर मिलते हैं वही 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है 6400mAh बैटरी के साथ आने वाले इस टैब में Unisoc T616 Octacore प्रोसेसर मिलता है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है 370 ग्राम वजन वाले इस टैब को आप Amazon से खरीद सकते है।

Honor Pad X8

Honor Pad X8 Features and Specifications

Honor Pad X8 जो कि एक Wi-Fi Tablet है इसमें आपको 10.1 इंच की FHD डिस्प्ले मिलती है 3जीबी रैम और 32जीबी रोम के साथ आने वाली इस टैब में भी ड्युल स्पीकर मिलते हैं वही 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है 5100mAh बैटरी साथ ही Mediatek MT 8786 प्रोसेसर मिलता है 460 ग्राम वजन वाले इस टैब को आप Amazon से खरीद सकते है।

Conclusion

तो अब आप जान चुके होगें कि 10 हजार के नीचे आने वाले टैबलेट कौन से हैं और उनके फिचर्स और स्फेसिफिकेशन क्या है वैसे तो मार्केट में कई सारे टैब मिल जाते है यदि आपका बजट 10 हजार से ज्यादा हैं तो 20 हजार के आस-पास आने वाले टैबलेट को खरीदिए क्योकि वो सस्ते टैब की तुलना में काफी अच्छे होते हैं।

इसे भी देखिए-


 

Exit mobile version