Vivo T3 5g full details: विवो ने लॉच किया नया फोन कम कीमत में मिलते हैं दमदार फीचर

फोन बनाने वाली कम्पनी विवो ने बजट में नया फोन लॉच कर दिया है इस पोस्ट के जरिये मैं आपको बताऊगाँ Vivo T3 5g full details के बारे में ये सभी जानते हैं कि विवो अपने फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही जगह से फोन को बेचता हैं विवो के फोन में कई सारे ऐसे फीचर मिलते हैं जो दूसरे ब्रान्ड के स्मार्टफोन में नहीं मिलते हैं जो लोग विवो का फोन इस्तेमाल करते हैं उन्हे विवो के ही फोन पसंद आते हैं Best Smartphone Under 20k तो कई सारे मिल जाते हैं पर कुछ ही फोन ब्रान्ड ऐसे हैं जो अपने बजट फोन में ज्यादा फीचर देते है।

Feature and Specification

फिचर में विवो कोई कमी नही करता है इस फोन में भी एमोलेड डिस्प्ले, लेटेस्ट एन्ड्राइड, इन डिस्प्ले फिंगरप्रींट सेन्सर जैसे कई सारे फ्लैगशिप लेवल के फीचर मिलते हैं यहाँ तक कि इस प्राइस रेंज में कई सारे फोन मार्केट में मिल जाते हैं पर विवो को पसंद करने वाले विवो का ही फोन खरीदते हैं तो चलिए जान लेते हैं  Vivo T3 5g full details के बारे में जो इस तरह हैं।

Vivo T3 5g full details
Vivo T3 5g full details

Display: Vivo T3 5g में 6.67 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 रेशियो के साथ आती हैं साथ ही इसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 395ppi डेन्सिटी मिलती है वही डिस्प्ले का रेजुल्युशन 1080×2400 पिक्शल का है।

Processor: विवो के इस दमदार फोन में मीडिया टेक का पॉवरफुल प्रोसेसर डायमेन्सिटी 7200 दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर और बेहत्तर परफोमन्स के लिए 4nm आर्किटेक्चर पर बनाया गया 5जी प्रोसेसर हैं इसके अलावा इसमें गेमिंग के लिए Mali-G610 MC4 GPU दिया है।

Memory: यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम, 128 और 256 जीबी स्टोरेज के साथ Flipkart पर उपलब्ध है इसमे हाईब्रिड सिम कार्ड स्लॉट मिलता है जिसमे एक सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज कैपासिटी बढ़ा सकते हैं या आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई सा भी ले सकते है।

Camera: Vivo T3 5g स्मार्टफोन में 50 और 2 मेगापिक्शल के ड्युल रियल कैमरा सेटअप मिलता है जिनमें f/1.79 और f/2.7 का अपर्चर मिलता है नाईट मूड, पोटरेट, पैनो, डाक्युमेन्ट्स, स्लो-मोशन और टाइमलैप्स जैसे कई सारे फीचर मिल जाते हैं साथ ही इसमे OIS दिया गया है जिसके जरिये 4k 30fps में वीडियो रिकॉर्डिग की जा सकती है इसके अलावा इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता हैं जिसका अपर्चर f/2.0 का है जिससे 1080p फुल एचडी 30fps में वीडियो रिकॉर्डिग कर सकते हैं।

Operating System: विवो टी-3 5जी में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एन्ड्रॉइड 14 मिलता है जो विवो के ही फनटच यूआई 14 पर चलता है जिसको अपडेट भी कर सकते हैं।

Design: विवो का यह बेहत्तरीन फोन 8mm पतला और 185.5g भारी है जिसके फ्रंट में ग्सास, प्लास्टिक फ्रेंम और लेदर फिनिस में प्लास्टिक बैक को दिया गया है साथ ही ये फोन IP54 डस्ट और स्प्लैस रेजिस्टेन्ट के साथ आता है।

Sensors: Vivo T3 5g में एमोलेड डिस्प्ले होने के कारण डिस्पले में ही फींगरप्रींट सेंन्सर दिया गया है साथ ही इस दमदार फोन में सारे सेंन्सर जैसे- Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity, E-Compass, Gyroscope मिल जाते हैं।

Port: इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक नही मिलता है इसके लिए टाइप-सी पोर्ट में डोंगल लगारकर ऑडियो का सपोर्ट मिल जायेगा, इसमें हाईब्रेड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसमें एक साथ दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड ही लगा सकते हैं चार्जिग और डाटा ट्रान्सफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है इसके अलावा इस फोन में दो स्पीकर दिये गये हैं जिनके द्वारा स्टीरियो ऑडियो का मजा लिया जा सकता है।

Connectivity: Vivo T3 5g में 2जी, 3जी, 4जी और 5जी के नेटवर्क का सपोर्ट मिलता हैं इसमें ड्यूल बैन्ड वाई-फाई, ब्लूटुथ v5.3 और डाटा ट्रान्सफर के लिए टाइप-सी मिलता हैं पर NFC का सपोर्ट इस फोन में नही दिया गया है और न ही इसमे किसी प्रकार की वायरलेस चार्जिग मिलती है।

Battery: इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती हैं जो 44 वॉट के चार्जर से फास्ट चार्ज होती है इसमे टाइप-सी टू टाइप-सी केवल और 44 वॉट का फास्ट चार्जर बॉक्स में ही मिलता है।

Conclusion

कई सारी कम्पनियां भारतीय बाजार में फोन बेचती हैं जिसमें हर बजट के फोन मिल जाते हैं फोन खरीदने का सबसे सही तरीका होता हैं कि जिस भी प्राइस में किसी भी कम्पनी नें फोन को लॉन्च किया हैं यदि उसके फीचर बाकी फोन की तुलना में अधिक और अच्छे हैं तो ही वो फोन लेना चाहिए अन्यथा जिस भी फोन के फीचर सेम प्राइस में बेहत्तर हो उसे ही लेना चाहिए।

इसे भी देखिए-


 

 

 

 

Leave a comment