Site icon Technology Jankari

Best Wifi CCTV Camera Under 1000: दुकान और घर में लगाने के लिए एक हजार से भी कम में मिलने वाले वाई-फाई सीसीटीवी कैमरा

Best Wifi CCTV Camera Under 1000

Best Wifi CCTV Camera Under 1000

आप भी अपने घर, दुकान या ऑफिस में वाई-फाई सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहते हैं और आपका बजट एक हजार से कम है तो इस पोस्ट के जरिये मैं आपको बताऊँगा Best Wifi CCTV Camera Under 1000 के फीचर डिटेल और स्पेसिफिकेशन के बारे में जिन्हें जानकर आप फैसला कर पायेगें कि वह कौन-कौन से कैमरा है जो एक हजार रुपये से कम में आते हैं और आपके लिए कौन सा सही रहेगा। आज के इस दौर में हर जगह कैमरा लगाना जरुरी हो गया हैं ताकि वहाँ होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके ऐसे में हर कोई ये चाहता हैं कि उसके घर या दुकान पर लगे कैमरा की रिकॉर्डिग कही से भी देखी जा सके तो सबसे अच्छा ऑप्शन रहता है वाई-फाई कैमरा का जिसे इन्टरनेट से कनेक्ट करके कही से भी एक्सेस किया जा सकता है।

मार्केट में कई सारे कैमरा उपलब्ध है जो अलग-्अलग फीचर के साथ ही अलग कीमत में मिलते हैं पर इस पोस्ट में आपको केवल उन्ही कैमरा के बारे में बताया जायेगा जो एक हजार से कम में आने वाले बेस्ट कैमरा हैं जिनको आप अपने फोन से कनेक्ट करके कही से ही एक्सेस कर सकते हैं इसके अलावा उनमें ऐसे फीचर दिये गये हो जो एक सीसीटीवी कैमरा में होने जरुरी होते हैं Desktop, Laptop, Tablet और Smartphone जैसे डिवाइस तो हर कोई खरीदता ही रहता है जिससे सबको इनके बारे में जानकारी हो जाती हैं पर कैमरा हर कोई नही खरीदता हैं और कम ही लोग ऐसे हैं जिनको कैमरा के वारे में सही और ज्यादा जानकारी होती है।

Introduction

Best Wifi CCTV Camera Under 1000: वैसे तो हर वाई-फाई सीसीटीवी कैमरा में लगभग एक जैसे फीचर ही मिलते हैं पर सब कैमरा की कीमत एक जैसी नही होती है इस पोस्ट में जो भी कैमरा बताये गये है वो एक हजार से कम कीमत में आते हैं पर उनमें फुल एचडी रिकॉर्डिग, नाईट विजन, मोशन ट्रेकिंग जैसे सारे फिचर मिल जाते हैं जो कि महँगे कैमरा में ही देखने को मिलते हैं पर कुछ कैमरा ऐसे भी हैं जो कम कीमत में ज्यादा फीचर देते हैं तो चलिए जान लेते है कि वो कौन से कैमरा हैं और उनके फीचर क्या हैं।

CP Plus 2MP Smart Wi-Fi CCTV Camera

CP Plus 2MP Smart Wi-Fi CCTV Camera Features

CP Plus की तरफ से आने वाला यह एक 360 डिग्री कैमरा है जो 1080p Full HD में रिकॉर्डिग कर सकता हैं इस कैमरा में नाईट विजन का फीचर मिलता हैं जिसके जरिये रात के अधेरे में भी 20 मीटर तक साफ विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है इसमें 2 Way Talk फीचर होने के कारण आप इसको मोबाइल ऐप से कनेक्ट करके बात कर और सुन सकते हैं साथ ही इसमें Advanced Motion Tracking Feature मिलता हैं जो किसी भी Object को Track करता है विडियो रिकॉर्डिग को सेव करने के लिए इसमें 256जीबी तक का SD Card लगा सकते हैं इस कैमरा को आप अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं पर आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह एक इनडोर कैमरा हैं जिसे किसी छत के नीचे ही लगा सकते हैं। आप चाहे तो इसको मॉनीटर से कनेक्ट करके लाइव भी देख सकते हैं इसकी ऐप में 4 विंडो को एक साथ लाइव और इसकी बेवसाइट में 9 विंडो को एक साथ लाइव देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए Amazon पर जाकर चेंक कर सकते हैं।

Trueview 2MP Smart CCTV Wi-Fi Home Security Camera

Trueview 2MP Smart CCTV Wi-Fi Home Security Camera Features

Trueview की तरफ से आने वाला यह भी एक 360 डिग्री कैमरा है जो 1080p में ही विडियो रिकॉर्डिग करता हैं साथ ही इस कैमरा में भी नाईट विजन का सपोर्ट मिलता हैं जिसके जरिये रात के अधेरे में विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं इसमें भी 2 Way Talk का फीचर मिलता है जो कही से भी मोबाइल ऐप से कनेक्ट करके किसी भी दोस्त या रिस्तेदार से बात करा सकता हैं साथ ही इसमें Advanced Motion Tracking Feature मिलता हैं जो किसी भी Object को Track करता है विडियो रिकॉर्डिग को सेव करने के लिए इसमें भी 256जीबी तक का SD Card लगा सकते हैं इस कैमरा को आप अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं पर आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह भी एक इनडोर कैमरा ही हैं जिसको ऐसी जगह लगाना पड़ेगा जहाँ बारिश से बचा जा सके। इसको मॉनीटर से कनेक्ट करके लाइव भी देख सकते हैं इसकी खास बात यह है कि इसमें Alexa और Google Assistance का सपोर्ट दिया गया है। इस कैमरा के बारे में और विस्तार से जानने के लिए वा इसकी लेटेस्ट प्राइस चेंक करने के लिए Amazon पर जा सकते हैं।

Conclusion

दोस्तो इस पोस्ट में बताये गये Best Wifi CCTV Camera Under 1000 को ऑनलाइन मिलने वाले बेस्ट कैमरा के हिसाब से बताया गया है जो कि एक हजार से कम दाम में मिलने वाले बेस्ट वाई-फाई सीसीटीवी कैमरा है पर यदि आप ऐसे शहर या इलाके में रहते है जहाँ कैमरा की मार्केट हैं तो ऑनलाइन खरीदने से पहले आप ऑफलाइन जाकर चेंक कीजिए और जहाँ की कीमत कम हो पर फिचर सेम हो तो वही से खरीदिए।

इसे भी देखिए-


Exit mobile version